एजेंसी, लंदन।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 11 Jan 2022 12:27 AM IST
सार
ब्रिटेन की व्यापार मंत्री भारत दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगी। यह दौरा भारत एवं ब्रिटेन में द्विपक्षीय रिश्तों के चल रहे व्यापक रणनीतिक महत्व को उजागर करेगा जो व्यापार से भी परे हैं।
एनी-मेरी ट्रेवेलियन।
– फोटो : Twitter : @annietrev
ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी विदेशी मामलों की मंत्री एनी-मेरी ट्रेवेलियन बुधवार से नई दिल्ली यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता शुरू करेंगी। ब्रिटेन सरकार ने बताया कि भारत के दो दिनी दौरा कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को ट्रेवेलियन और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल में द्विपक्षीय बातचीत होगी।
यह जानकारी ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय (डीआईटी) ने देते हुए बताया कि ट्रेवेलियन और गोयल के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसमें हरित व्यापार और भारत-ब्रिटेन में व्यवसायों के लिए बाजार पहुंच से जुड़ी बाधाओं को दूर करना भी शामिल है। इसके बाद दोनों मंत्रियों में एक नए भारत-ब्रिटेन एफटीए पर आधिकारिक वार्ता शुरू होने की उम्मीद है।
ट्रेवेलियन ने कहा, भारत और ब्रिटेन पहले ही घनिष्ठ मित्र हैं, इन्हें और अधिक मजबूती देना 2022 के लिए प्राथमिकता है। मैं अपने दौरे का उपयोग एक महत्वाकांक्षी व्यापार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करूंगी जो ब्रिटेन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में झुकाव का प्रतिनिधित्व करता है। बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की मंत्री गोयल के साथ 15वीं भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की सह-मेजबानी में भी शामिल होंगी।
जयशंकर, निर्मला व भूपेंद्र से भी चर्चा
डीआईटी के मुताबिक, ब्रिटेन की व्यापार मंत्री भारत दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगी। यह दौरा भारत एवं ब्रिटेन में द्विपक्षीय रिश्तों के चल रहे व्यापक रणनीतिक महत्व को उजागर करेगा जो व्यापार से भी परे हैं। एनी-मेरी ट्रिवेलियन जेसीबी की नई दिल्ली साइट पर स्टाफ से भी मिलेंगी।
विस्तार
ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी विदेशी मामलों की मंत्री एनी-मेरी ट्रेवेलियन बुधवार से नई दिल्ली यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता शुरू करेंगी। ब्रिटेन सरकार ने बताया कि भारत के दो दिनी दौरा कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को ट्रेवेलियन और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल में द्विपक्षीय बातचीत होगी।
यह जानकारी ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय (डीआईटी) ने देते हुए बताया कि ट्रेवेलियन और गोयल के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसमें हरित व्यापार और भारत-ब्रिटेन में व्यवसायों के लिए बाजार पहुंच से जुड़ी बाधाओं को दूर करना भी शामिल है। इसके बाद दोनों मंत्रियों में एक नए भारत-ब्रिटेन एफटीए पर आधिकारिक वार्ता शुरू होने की उम्मीद है।
ट्रेवेलियन ने कहा, भारत और ब्रिटेन पहले ही घनिष्ठ मित्र हैं, इन्हें और अधिक मजबूती देना 2022 के लिए प्राथमिकता है। मैं अपने दौरे का उपयोग एक महत्वाकांक्षी व्यापार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करूंगी जो ब्रिटेन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में झुकाव का प्रतिनिधित्व करता है। बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की मंत्री गोयल के साथ 15वीं भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की सह-मेजबानी में भी शामिल होंगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anne-marie trevelyan, anne-marie trevelyan in new delhi, anne-marie trevelyan india visit, Anne-marie trevelyan india visit updates, britain news hindi, international business in uk, london, talks on fta, uk minister anne marie trevelyan india visit, World Hindi News, World News in Hindi