सार
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री मुराद पर कुछ ही समय पहल महिलाओं से बदतमीजी से जुड़े दो आरोप लगे थे। एक मामले में उन्होंने एक्ट्रेस माहिया माही को फोन पर दुष्कर्म की धमकी दी थी। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पोती के बारे में सार्वजनिक तौर पर अश्लील टिप्पणियां की थीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले भी कई विवादित मामलों में मुराद हसन से प्रधानमंत्री शेख हसीना काफी नाराज थीं। उन्होंने हसन से इस्तीफा देने को कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने कैबिनेट मीटिंग में साफ कर दिया था कि मंत्रियों की बदतमीजी किसी भी सूरत में सहन और माफ नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ऑडियो
‘ढाका ट्रिब्यून’ के मुताबिक मंत्री मुराद हसन ने पिछले दिनों फोन पर एक्ट्रेस माहिया माही से बातचीत की थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक एक्टर भी मौजूद था। इस दौरान किसी बात पर मुराद एक्ट्रेस से खफा हो गए। कुछ देर बाद उन्होंने माहिया से बदतमीजी की। इसके बाद जब माहिया ने उन्हें रोकना चाहा तो मंत्री ने दुष्कर्म करने की धमकी दे दी। उनका यह ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद वायरल गया था। बाद में मुराद हसन ने कहा- टेप में मेरी आवाज नहीं है। मुराद की सच्चाई तब सामने आ गई जब माहिया ने साफ कर दिया कि न सिर्फ वो ऑडियो सही है, बल्कि आवाज भी उनकी और मुराद हसन की ही है।
कुछ दिन पहले मंत्री मुराद हसन एक बयान से चर्चा में
कुछ दिन पहले मुराद ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की पोती पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिया की यह पोती लंदन में रहती हैं और उन्होंने मुराद के कुछ पुराने बयानों को लेकर उनकी आलोचना की थी। इस पर मुराद भड़क गए थे और उन्होंने यह अपमानजनक टिप्पणी की थी। खालिदा जिया का लगभग पूरा परिवार देश से बाहर है, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। खुद खालिदा इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं। सरकार ने उन्हें इलाज के लिए देश से बाहर जाने की मंजूरी नहीं दी है।
प्रधानमंत्री का सख्त रुख
मंत्री मुराद हसन के बारे में पहले भी कई शिकायतें प्रधानमंत्री शेख हसीना के पास पहुंच चुकी थीं। सोमवार को उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि मंत्रियों की इस तरह की बदतमीजी पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
माना जाता है कि जमालपुर से सांसद मुराद हसन को सीधे तौर पर शेख हसीना ने ही इस्तीफा देने के आदेश दिए थे। मुराद के इस्तीफे पर एक्ट्रेस माहिया ने कहा, ये बहुत जरूरी था, क्योंकि इस तरह के नेताओं की वजह से मुल्क की इमेज खराब होती है। उनके साथ यही होना चाहिए था, जो हुआ है। मंत्री मुराद हसन बांग्लादेश में 2008 से सांसद हैं। वे कई साल से कैबिनेट मंत्री रहे हैं। मुराद इससे पहले देश की कई मशहूर हस्तियों के खिलाफ भी बयानबाजी कर चुके थे।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)