न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 29 Dec 2021 12:20 PM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन व कोरोना संक्रमण इतना तेज है कि बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद भी काम पर वापस बुलाना पड़ रहा है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ले जाते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
क्या है कनाडा की मजबूरी
कनाडा के क्यूबेक प्रांत में इस तरह का फैसला लिया गया है, जहां पर कोविड संक्रमित व्यक्तियों को काम पर वापस बुलाया गया है। दरअसल, क्यूबेक में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन यहां संक्रमितों की संख्या पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। सोमवार को क्यूबेक में 12,833 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन व कोरोना संक्रमण इतना तेज है कि बड़ी संख्या में लोगों को काम पर वापस बुलाना पड़ रहा है। अगर, ऐसा न किया जाए तो और भी खतरा पैदा हो जाएगा।
एहतियात के साथ बुलाए जा रहे लोग
क्रिश्चियन दूबे ने कहा कि फैसला किया गया है कि कोरोना संक्रमितों को एहतियात के साथ वापस बुलाया जाएगा। कोरोना लक्षण व जोखिम के आधार पर तय किया जा रहा है कि किसको काम पर वापस बुलाया जा सकता है।
चार जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज
कनाडा में चार जनवरी से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उधर, प्रशासन की ओर से क्यूबेक में बढ़ते मामलों को देखते हुए बार, जिम, कैसीनो को बंद करने का आदेश दिया गया है।