Tech

बड़ी बैटरी वाला फोन: 15600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, पांच दिनों तक लगातार कर सकते हैं बात

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 11:53 AM IST

सार

Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है।

ख़बर सुनें

यदि आपको भी इस बात की शिकायत है कि आपके स्मार्टफोन में कम पावर की बैटरी है तो आपकी यह शिकायत अब शायद दूर हो जाएगी, क्योंकि Oukitel WP15 5G नाम से एक स्मार्टफोन बाजार में आ गया है जिसमें 15600mAh की बैटरी है और इसकी डिजाइन रग्ड है। Oukitel WP15 5G की बैटरी को लेकर 130 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 1,300 घंटा है। फोन की डिजाइन कार्बन फाइबर टेक्स्चर वाली है और इसे IP68 की रेटिंग मिली है जिसका मतलब यह है कि यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। हाई टेंपरेचर और प्रेशर के लिए इसे IP69K की रेटिंग भी मिली है।

Oukitel WP15 5G की कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ Oukitel V10 स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलेगी, जबकि 101 से 600 तक के खरीदारों को मुफ्त में एक ईयरबड्स मिलेगा।

Oukitel WP15 5G की स्पेसिफिकेशन
Oukitel WP15 5G में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Oukitel WP15 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Oukitel WP15 5G में ट्रिपल  रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Oukitel WP15 5G की बैटरी
इस मोबाइल में 15600mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5G, Wi-Fi डायरेक्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन का वजन 485 ग्राम है।

विस्तार

यदि आपको भी इस बात की शिकायत है कि आपके स्मार्टफोन में कम पावर की बैटरी है तो आपकी यह शिकायत अब शायद दूर हो जाएगी, क्योंकि Oukitel WP15 5G नाम से एक स्मार्टफोन बाजार में आ गया है जिसमें 15600mAh की बैटरी है और इसकी डिजाइन रग्ड है। Oukitel WP15 5G की बैटरी को लेकर 130 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 1,300 घंटा है। फोन की डिजाइन कार्बन फाइबर टेक्स्चर वाली है और इसे IP68 की रेटिंग मिली है जिसका मतलब यह है कि यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक आराम से रह सकता है। हाई टेंपरेचर और प्रेशर के लिए इसे IP69K की रेटिंग भी मिली है।

Oukitel WP15 5G की कीमत और उपलब्धता

Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ Oukitel V10 स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलेगी, जबकि 101 से 600 तक के खरीदारों को मुफ्त में एक ईयरबड्स मिलेगा।

Oukitel WP15 5G की स्पेसिफिकेशन

Oukitel WP15 5G में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Oukitel WP15 5G का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Oukitel WP15 5G में ट्रिपल  रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Oukitel WP15 5G की बैटरी

इस मोबाइल में 15600mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5G, Wi-Fi डायरेक्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन का वजन 485 ग्राम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Entertainment

Mumbai: महाराष्ट्र में थिएटर्स की ओपनिंग पर फैसला इसी हफ्ते, वाणी बोलीं, ‘शमशेरा’ में चौंकाएंगे रणबीर कपूर

To Top
%d bloggers like this: