Desh

बंगाल: महिला होने के नाते दूसरी महिला के दर्द को समझिए…,भड़कीं महिला आयोग प्रमुख, भाजपा ने बनाई तथ्यान्वेषी समिति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/कोलकाता
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 13 Apr 2022 09:23 AM IST

सार

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि नादिया जिले के हंसखाली में कक्षा नवीं की छात्रा की किसी के द्वारा थप्पड़ मारने के कारण गिरने से मौत हो गई।

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के नादिया में कक्षा नवीं की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत की घटना पर सीएम ममता बनर्जी के बयान से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) खफा है। ममता बनर्जी ने दोषियों को सख्त सजा के निर्देश देने की बजाए पीड़िता व पूरे मामले को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शर्मा ने कहा कि सीएम को महिला होने के नाते दूसरी महिला के दर्द को समझना चाहिए।
ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि नादिया जिले के हंसखाली में कक्षा नवीं की छात्रा की किसी के द्वारा थप्पड़ मारने के कारण गिरने से मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने लड़की के साथ किसी लड़के के प्रेम संबंध की भी आशंका जताई थी। ममता बनर्जी के बेतुके बयान का मामला गरमाने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म व पीड़िता की मौत की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति बनाई है। यह समिति पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात व घटना की पड़ताल के बाद जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी। 

ममता ने लगाई सवालों की झड़ी
सीएम ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि पुलिस को अभी मौत के कारणों का पता लगाना है। मैंने उन्हें जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसे आप दुष्कर्म कहेंगे या वह गर्भवती थी? क्या यह असफल प्रेम संबंध का नतीजा नहीं है?  पीड़िता की मौत के पांच दिन बाद परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर सवाल उठाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। मैं एक आम आदमी की तरह पूछती हूं कि अब पुलिस सबूत कैसे जुटाएगी कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या वह गर्भवती थी या किसी अन्य कारण से मौत हुई, जैसे कि उसे किसी ने थप्पड़ मारा और वह बीमार पड़ गई हो?

पीड़िता के साथ जन्मदिन पार्टी में सामूहिक दुष्कर्म हुआ
परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कक्षा नवीं की छात्रा की 5 अप्रैल को आरोपी के घर जन्मदिन की पार्टी के बाद कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। परिजनों ने इसकी शिकायत 10 अप्रैल को कराई थी। उन्होंने कहा था कि जब पीड़िता घर पहुंची तो तेजी से रक्त बह रहा था और 5 अप्रैल की रात को ही उसकी मौत हो गई थी। 

आरोपी टीएमसी नेता का बेटा, इसलिए बचा रहीं सीएम : भाजपा
ममता बनर्जी के बयान पर विपक्ष खासकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की है। भाजपा नेता व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि सीएम ने पीड़िता पर ही सवाल खड़े कर दिए, यह चौंकाने वाला है। चूंकि आरोपी ममता बनर्जी की पार्टी के नेता का बेटा है, इसलिए वह ऐसी बातें कह रही हैं। 

विस्तार

पश्चिम बंगाल के नादिया में कक्षा नवीं की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत की घटना पर सीएम ममता बनर्जी के बयान से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) खफा है। ममता बनर्जी ने दोषियों को सख्त सजा के निर्देश देने की बजाए पीड़िता व पूरे मामले को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा ने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शर्मा ने कहा कि सीएम को महिला होने के नाते दूसरी महिला के दर्द को समझना चाहिए।

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि नादिया जिले के हंसखाली में कक्षा नवीं की छात्रा की किसी के द्वारा थप्पड़ मारने के कारण गिरने से मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने लड़की के साथ किसी लड़के के प्रेम संबंध की भी आशंका जताई थी। ममता बनर्जी के बेतुके बयान का मामला गरमाने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म व पीड़िता की मौत की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति बनाई है। यह समिति पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात व घटना की पड़ताल के बाद जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी। 

ममता ने लगाई सवालों की झड़ी

सीएम ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि पुलिस को अभी मौत के कारणों का पता लगाना है। मैंने उन्हें जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसे आप दुष्कर्म कहेंगे या वह गर्भवती थी? क्या यह असफल प्रेम संबंध का नतीजा नहीं है?  पीड़िता की मौत के पांच दिन बाद परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर सवाल उठाते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। मैं एक आम आदमी की तरह पूछती हूं कि अब पुलिस सबूत कैसे जुटाएगी कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या वह गर्भवती थी या किसी अन्य कारण से मौत हुई, जैसे कि उसे किसी ने थप्पड़ मारा और वह बीमार पड़ गई हो?

पीड़िता के साथ जन्मदिन पार्टी में सामूहिक दुष्कर्म हुआ

परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कक्षा नवीं की छात्रा की 5 अप्रैल को आरोपी के घर जन्मदिन की पार्टी के बाद कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। परिजनों ने इसकी शिकायत 10 अप्रैल को कराई थी। उन्होंने कहा था कि जब पीड़िता घर पहुंची तो तेजी से रक्त बह रहा था और 5 अप्रैल की रात को ही उसकी मौत हो गई थी। 

आरोपी टीएमसी नेता का बेटा, इसलिए बचा रहीं सीएम : भाजपा

ममता बनर्जी के बयान पर विपक्ष खासकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की है। भाजपा नेता व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि सीएम ने पीड़िता पर ही सवाल खड़े कर दिए, यह चौंकाने वाला है। चूंकि आरोपी ममता बनर्जी की पार्टी के नेता का बेटा है, इसलिए वह ऐसी बातें कह रही हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Desh

XE Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक 

9
Desh

माधवपुर मेला: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने किया संबोधित, बोले- पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर भारत और देश के बीच की खाई को खत्म किया

To Top
%d bloggers like this: