Desh

बंगाल: भाजपा विधायक का भड़काऊ बयान, पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- डराने वाले टीएमसी नेताओं के हाथ-पैर तोड़ दो

पीटीआई, कोलकाता
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 14 Nov 2021 12:41 AM IST

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने  कथित तौर पर यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में पार्टी के दुखी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। मजूमदार बनगांव दक्षिण से भाजपा के विधायक हैं।

भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि अगर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता उन्हें आतंकित करते और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वे उनके हाथ और पैर तोड़ दें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने कथित तौर पर यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। मजूमदार बनगांव दक्षिण से भाजपा के विधायक हैं।

मजूमदार को वीडियो में पार्टी की एक बैठक में अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता है, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ। आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।’’ ‘पीटीआई’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

मजूमदार की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने दावा किया कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इलाके में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, “अगर (बनगांव दक्षिण) विधायक ने इस तरह की टिप्पणी की है, तो यह स्थानीय टीएमसी नेता अलोरानी सरकार द्वारा बनगांव नगर पालिका चुनावों से पहले अपने राजनीतिक विरोधियों की खाल निकालने की हालिया धमकियों पर प्रतिक्रिया है।”

हालांकि अलोरानी सरकार ने इलाके में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देने से इनकार किया और विधायक को ऐसा नेता बताया जिसने पहले भी उनके तथा टीएमसी के अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

विस्तार

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि अगर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता उन्हें आतंकित करते और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वे उनके हाथ और पैर तोड़ दें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने कथित तौर पर यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। मजूमदार बनगांव दक्षिण से भाजपा के विधायक हैं।

मजूमदार को वीडियो में पार्टी की एक बैठक में अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता है, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ। आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।’’ ‘पीटीआई’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

मजूमदार की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने दावा किया कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इलाके में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, “अगर (बनगांव दक्षिण) विधायक ने इस तरह की टिप्पणी की है, तो यह स्थानीय टीएमसी नेता अलोरानी सरकार द्वारा बनगांव नगर पालिका चुनावों से पहले अपने राजनीतिक विरोधियों की खाल निकालने की हालिया धमकियों पर प्रतिक्रिया है।”

हालांकि अलोरानी सरकार ने इलाके में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देने से इनकार किया और विधायक को ऐसा नेता बताया जिसने पहले भी उनके तथा टीएमसी के अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: