वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 30 Dec 2021 12:22 PM IST
सार
इंडोनेशिया की धरती एक बार फिर से कांप उठी है। लोस्पालोस, मुनिसिपियो डी लुटेम, तिमोर-लेस्ते से करीब 113 किमी उत्तर पूर्व में केपुलौअन बारात दया में अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोस्पालोस, मुनिसिपियो डी लुटेम, तिमोर-लेस्ते से करीब 113 किमी उत्तर पूर्व में केपुलौअन बारात दया में अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। तेज भूकंप आने से लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 3.25 बजे आया।
विस्तार
इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोस्पालोस, मुनिसिपियो डी लुटेम, तिमोर-लेस्ते से करीब 113 किमी उत्तर पूर्व में केपुलौअन बारात दया में अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। तेज भूकंप आने से लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 3.25 बजे आया।
