स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 24 Dec 2021 05:26 AM IST
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बृहस्पतिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 34 -27 से हराया । गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाए जबकि प्रवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाए।
पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अन्य मैचों में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 41-30 से मात दी।
नवीन कुमार ने 16 अंक जुटाए। अंतिम मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पायरेट्स को 22-18 से पराजित किया।