पोस्ट ऑफिस
– फोटो : iStock
अगर आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी में निवेश करना एक अच्छा फैसला हो सकता है। पोस्ट ऑफिस में एफडी करना बहुत ही आसान है। इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी को बताया है की पोस्ट ऑफिस में ग्राहक एक, दो, तीन, पांच सालों के लिए एफडी करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर अच्छा ब्याज तो मिलेगा ही साथ ही साथ और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। सबसे बड़ी बात यह है की निवेश करने पर पैसा सुरक्षित रहता है और इसकी सरकारी गारंटी निवेशक को मिलती है। इसमें निवेशक को तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक मुश्त निवेश करते हैं तो ये स्कीम आपके लिए है। आइए जानते हैं इसके बारे में –
पोस्ट ऑफिस बचत योजना
– फोटो : istock
एफडी कराने से क्या लाभ होता है
- पोस्ट ऑफिस की एफडी योजना में निवेश करने पर भारत सरकार की गारंटी मिलती है।
- इसमें निवेश करने वालों का पैसा सुरक्षित रहता है।
- एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस में आप 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं।
- अगर आप पांच साल के लिए एफडी करते हैं तो आपको RTR जमा करते समय टैक्स में छूट भी मिलती है।
- आप अपने एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं।
- आप अपना एफडी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।
कैसे खुलवा सकते हैं एफडी अकाउंट
अपना एफडी अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस में कैश/ चेक बुक देकर खुलवा सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम 1000 रूपये से शुरू करके चाहे जितनी राशि से अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कितना मिलता है एफडी पर ब्याज
- पोस्ट ऑफिस में सात दिन से लेकर एक साल तक 5.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।
- एक साल एक दिन से लेकर दो साल तक 5.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।
- यह ब्याज दर तीन साल तक मिलती रहती है।
- तीन साल एक दिन से लेकर पांच साल तक 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bank main fd kaise kare, dak vibhag main fd kaise kre, post office fd, post office fd interest rate, post office fd interest rate 2021, post office fd interest rate 2021 calculator, post office main fd interest rate, post office main fd kaise kare, post office scheme, post office scheme calculator, post office scheme for senior citizens, post office scheme in hindi