न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 04 Feb 2022 07:51 AM IST
सार
इस जासूसी कांड को लेकर देश में विपक्ष व कई अन्य संगठन भारी बवाल मचा रहे हैं, लेकिन उच्च स्तरीय जांच में मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
इस्राइली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) के जरिए सरकार द्वारा नेताओं, पत्रकारों व एक्टिविस्ट की कथित जासूसी की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की समिति को अब तक सिर्फ दो लोगों ने अपने मोबाइल जांच के लिए सौंपे हैं। समिति ने लोगों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि आठ फरवरी तक जांच के लिए मोबाइल सौंप दें।
इस कथित जासूसी कांड को लेकर देश में विपक्ष व कई अन्य संगठन भारी बवाल मचा रहे हैं, लेकिन उच्च स्तरीय जांच में मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जांच समिति को शिकायतों की जांच के लिए मोबाइल फोन चाहिए। पहले 7 जनवरी मोबाइल सौंपने की अंतिम तिथि थी। उसे बढ़ाकर 8 फरवरी किया गया है, लेकिन अब तक समिति को मात्र दो लोगों ने जांच के लिए अपने फोन सौंपे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस बहुचर्चित मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति का कहना है कि उसे जांच के लिए अब तक मात्र दो उपकरण (मोबाइल फोन आदि) मिले हैं। समिति ने लोगों को जांच के लिए अपने फोन सौंपने का आठ फरवरी तक का वक्त दिया है। जांच समिति ने 3 फरवरी को सार्वजनिक सूचना जारी कर लोगों से अपील की है कि वे मोबाइल सौंपें।
विस्तार
इस्राइली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) के जरिए सरकार द्वारा नेताओं, पत्रकारों व एक्टिविस्ट की कथित जासूसी की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की समिति को अब तक सिर्फ दो लोगों ने अपने मोबाइल जांच के लिए सौंपे हैं। समिति ने लोगों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि आठ फरवरी तक जांच के लिए मोबाइल सौंप दें।
इस कथित जासूसी कांड को लेकर देश में विपक्ष व कई अन्य संगठन भारी बवाल मचा रहे हैं, लेकिन उच्च स्तरीय जांच में मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जांच समिति को शिकायतों की जांच के लिए मोबाइल फोन चाहिए। पहले 7 जनवरी मोबाइल सौंपने की अंतिम तिथि थी। उसे बढ़ाकर 8 फरवरी किया गया है, लेकिन अब तक समिति को मात्र दो लोगों ने जांच के लिए अपने फोन सौंपे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस बहुचर्चित मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति का कहना है कि उसे जांच के लिए अब तक मात्र दो उपकरण (मोबाइल फोन आदि) मिले हैं। समिति ने लोगों को जांच के लिए अपने फोन सौंपने का आठ फरवरी तक का वक्त दिया है। जांच समिति ने 3 फरवरी को सार्वजनिक सूचना जारी कर लोगों से अपील की है कि वे मोबाइल सौंपें।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...