Desh

पेगासस' की आफत: केंद्र सरकार को घेरने के लिए संसद से सड़क तक लड़ेगी कांग्रेस, बजट सत्र में उछलेगा 'जासूसी' का मुद्दा 

देश के पांच राज्यों में शुरु हुई चुनावी प्रक्रिया के बीच ‘पेगासस जासूसी’ का मुद्दा फिर से गर्म हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए संसद से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ने की तीन स्तरीय रणनीति तैयार की है। कांग्रेस पार्टी बजट सत्र में भी ‘जासूसी’ का मुद्दा उठाएगी।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने देश की संसद को बरगलाया है। दूसरा, देश के सुप्रीम कोर्ट की आंख पर झूठ की पट्टी बांधने का सरकार द्वारा घिनौना प्रयास किया गया है। तीसरा, देश की जनता के पैसे से देश की जनता की जासूसी करवाई गई है। कांग्रेस पार्टी अब संसद, जनता और सर्वोच्च न्यायालय, इन तीन फोरम्स के जरिए केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद से धोखा किया है। पेगासस को लेकर संसद में झूठ बोला गया है। मोदी सरकार के मंत्रियों ने आरटीआई हो, संसद हो, संसद के बाहर हो व देश के लोगों के साथ झूठ बोलकर खिलवाड़ किया है। देश की सुप्रीम कोर्ट की आंख पर जानबूझकर झूठ की पट्टी बांध दी गई। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दे दिया गया। पेगासस जासूसी कांड में प्रजातंत्र का अपहरण हुआ है। ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है। अब सवाल सीधे प्रधानमंत्री से हैं। किसने कहां पर किसे धोखा दिया है, अब वे तीन बातें साबित हो गई हैं। विपक्ष के सभी नेताओं से मंत्रणा कर बहुत जल्द आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। 

कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों से बात करेगी। क्या आपको लगता है कि वे दल इस मामले को गंभीरता से लेंगे? इस पर सुरजेवाला ने कहा कि निजता का अधिकार तो सभी के लिए जरुरी है। क्या अब मोदी सरकार में हमारे नौजवान भाई-बहनों को व बेटे-बेटियों को निजता का अधिकार नहीं रहा। मोदी सरकार जहां चाहेगी, जब चाहेगी, किसी की भी जासूसी करा देगी। देश में सुप्रीम कोर्ट के जजों की निजता का अधिकार छीन लिया गया है। क्या इस देश में इलेक्शन कमीशन और विपक्ष के नेताओं की निजता का अधिकार अब छीन लिया गया है। क्या इस देश में एडवोकेट, एक्टिविस्ट और पत्रकारों के लिए अब कोई अधिकार नहीं बचा है। क्या ये प्रजातंत्र का अपहरण केवल और केवल कांग्रेस पार्टी का मुद्दा हो सकता है। ये दलों का मुद्दा है ही नहीं, इस देश में प्रजातंत्र बचेगा या प्रजातंत्र का हनन हो जाएगा, हत्या हो जाएगी। अब ये है मुद्दा।

कांग्रेस नेता के मुताबिक, हर व्यक्ति, जो इस देश के प्रजातंत्र और संविधान में विश्वास रखता है, वो राजनीति में हो या राजनीति में न हो, ये आपकी जिंदगी पर हमला है। ये आपकी निजता पर हमला है। ये आपकी बेटी, आपकी पत्नी, आपके पिता, आपकी मां व आपके ऊपर हमला है। देश के 140 करोड़ लोगों को निर्णय करना पड़ेगा कि वे उनकी जिंदगी पर उन्हीं के पैसे से, चोरी से जो सरकार हमला बोल रही है, उसकी जवाबदेही प्रधानमंत्री से, सरकार से मांगेंगे या नहीं। ये एक ऐसा विषय है, जिसमें हर राजनीतिक दल को, वह कांग्रेस के विरोध में हो या पक्ष में हो, सबको जुड़ना पड़ेगा, क्योंकि यही वक्त की मांग है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: