अमर उजाला रिसर्च टीम, नई दिल्ली। Published by: योगेश साहू Updated Thu, 07 Oct 2021 05:33 AM IST
पनामा पेपर्स के पांच साल बाद अब पेंडोरा पेपर्स लीक ने दुनिया के कई नामी रईसों और नेताओं द्वारा विदेशों में संपत्ति छिपाने का खुलासा किया है। इन पेपर्स में 1.2 करोड़ दस्तावेज शामिल हैं, जिन्हें आईसीआईजे ने हासिल किया था। वाशिंगटन आधारित इस थिंक टैंक ने दस्तावेजों की जानकारियां प्रकाशित की हैं। इस लीक में कई विश्व नेताओं, पूर्व राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और उद्योगपतियों व खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने देश की एजेंसियों से छिपकर अमेरिका समेत कई देशों में पैसा निवेश कर रखा है। इनमें 90 देशों के सैंकड़ों राजनेताओं से जुड़े आर्थिक हेरफेर के दस्तावेज उजागर हुए हैं। पुराने टैक्स हेवन पर शिकंजा कसने के बाद अमेरिका का दक्षिण डकोटा कर चोरों का नया गढ़ बन गया है… कर विशेषज्ञ बेवरली मोरन के मुताबिक ताजा खुलासे की तीन बड़ी बातें दुनिया को जाननी चाहिए… तो आइए जानते हैं…
