न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 05 Jan 2022 06:31 PM IST
सार
महाराष्ट्र पुलिस की टीम कालीचरण महाराज को हिरासत में लेने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मंगलवार को ही रायपुर की कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड की याचिका को मंजूर किया था।
कालीचरण महराज को पुणे कोर्ट ने रिमांड पर भेजा।
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
पुणे की एक अदालत ने नफरती भाषण देने के मामले में कालीचरण महाराज को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कालीचरण महाराज को पहले रायपुर में कथित तौर पर महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे हाल ही में जमानत पर छूट कर आए थे। हालांकि, अब उन्हें एक नए मामले में पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस की टीम कालीचरण महाराज को रिमांड पर लेने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस की यह मांग खारिज हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को दोबारा कोर्ट में आवेदन दिया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि कालीचरण के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।
महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद में घिरे
हिंदू धर्म गुरु कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सारंग ने 26 दिसंबर को रायपुर में धर्म संसद के अंतिम दिन महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था तथा उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रणाम किया था। इसे लेकर कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र में भी केस दर्ज किया गया था।