videsh

पीएम मोदी से बोले नफ्ताली बेनेट: आप इस्राइल में बेहद लोकप्रिय, हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए 

सार

सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ मित्रता को अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में मंगलवार को सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ मित्रता को अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान नफ्ताली बेनेट ने पीएम मोदी से मजाकिया अंदाज में कहा कि आप इस्राइल में बेहद लोकप्रिय हैं, आइए हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए। 

दोनों नेताओं ने एक दूसरे की प्रशंसा की
पीएम मोदी की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में दोनों नेता जोशपूर्ण चर्चा के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि निश्चित तौर पर हम द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा धरती को बेहतर बनाने के लिए साथ काम करना जारी रखेंगे।  उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ दोस्ती को अत्यधिक महत्व देते हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी, अंतत: आपसे मिलना वाकई बहुत अच्छा रहा। 

जुलाई 2017 में दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की बात कही थी
जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और  इस्राइल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के तहत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाया था। तब से, दोनों देशों के बीच संबंध ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित रहे हैं, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है।प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति एवं मित्र चान संतोखी से भी जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।

यहां पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात की। 
 

विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकातों को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल भारत और इस्राइल के राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है। उन्होंने इसे लेकर बेनेट को भारत आने का न्योता भी दिया। बेनेट ने इस पर कहा कि मुझे भारत आकर बेहद खुशी होगी।

पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ भी मिले। श्रंगला ने बताया कि यहां जेलेंस्की ने पीएम मोदी से कहा कि हमने आपको यूक्रेन आने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से आप आ नहीं पाए। इस पर मोदी ने उनसे कहा कि जब भी मौका मिलेगा मैं यूक्रेन की यात्रा करूंगा। जेलेंस्की ने टीके और सस्ते व गुणवत्तापूर्ण फार्मास्यूटिकल के लिए भी धन्यवाद कहा।

वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ पीएम मोदी की बैठक को लेकर विदेश सचिव ने बताया कि देउबा ने नेपाल में भूकंप आने के बाद भारत की ओर से उपलब्ध कराई गई मदद की सराहना की। भारत ने नेपाल के गोरखा जिले में 50 हजार घरों और कई स्कूलों व अस्पतालों के निर्माण में मदद की थी। देउबा ने समय से कोविड टीके उपलब्ध करवाने के लिए भी पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। 

देउबा के जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुविधानुसार नेपाल की यात्रा करने का न्योता भी दिया। विदेश सचिव श्रंगला ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच सार्थक वार्ता हुई और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने समेत कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी प्रयासों को बढ़ाने पर भी सहमति जताई गई।

स्वदेश लौटने से पहले पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।  

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में मंगलवार को सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ मित्रता को अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान नफ्ताली बेनेट ने पीएम मोदी से मजाकिया अंदाज में कहा कि आप इस्राइल में बेहद लोकप्रिय हैं, आइए हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए। 

दोनों नेताओं ने एक दूसरे की प्रशंसा की

पीएम मोदी की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में दोनों नेता जोशपूर्ण चर्चा के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि निश्चित तौर पर हम द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा धरती को बेहतर बनाने के लिए साथ काम करना जारी रखेंगे।  उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस्राइल के साथ दोस्ती को अत्यधिक महत्व देते हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी, अंतत: आपसे मिलना वाकई बहुत अच्छा रहा। 

जुलाई 2017 में दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की बात कही थी

जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और  इस्राइल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के तहत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाया था। तब से, दोनों देशों के बीच संबंध ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित रहे हैं, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है।प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति एवं मित्र चान संतोखी से भी जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Entertainment

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में आईं अभिनेत्री गौहर खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया पक्षपाती

To Top
%d bloggers like this: