अगर आप नौकरीपेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भविष्य को सुरक्षित के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं ताकि उनका बुढ़ापा आराम से कट सके। लेकिन अगर आप अलग से निवेश नहीं करना चाहते हैं तो ईपीएफ आपके काम आ सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने खाताधारकों को एक मौका देती है, जिसके जरिए वे ईपीएफ में अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के वक्त आपको एक अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। जानकारों की माने तो अगर आपकी बेसिक सैलेरी 20 हजार है और 25 साल की उम्र से 24% (12% इम्प्लॉई+ 12% इम्पलॉयर) ईपीएफ कटता है तो इस हिसाब से हर महीने 4800 रुपए का निवेश होगा। अगर 25 साल से लगातार निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट पर आपको 2.79 करोड़ का फंड मिल सकता है। चलिए आसान शब्दों में समझते हैं इसके बारे में…
ईपीएफ में निवेश के दौरान आपको 8.5% का ब्याज दर दिया जाता है। अगर हम 7% के हिसाब से सैलरी हाइक मान लेते हैं तो 25 की उम्र में शुरू किया गया निवेश आपको बुढ़ापे तक करोड़पति बना देगा। चलिए स्टेप्स में समझते हैं किस उम्र से शुरुआत करने पर कितना फायदा होगा…
- अगर निवेश शुरू करने की उम्र 25 वर्ष और बेसिक सैलरी 20 हजार है तो आपको रिटायरमेंट के वक्त 2.79 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
- 30 साल की उम्र में सैलरी 28,051 रुपये किया जाता है तो रिटायमेंट के समय 2.30 मिलेगा।
- 35 साल के उम्र में सैलरी 39,343 रुपये है, तो रिटायमेंट के वक्त 1.85 करोड़ रुपये मिलेंगे।
- 40 साल की उम्र से अगर आप निवेश करना शुरू करते हैं तो 55,181 रुपये बेसिक सैलरी पर आपको 1.42 रुपये मिलेंगे।
- 45 वर्ष की उम्र में बेसिक सैलरी 77,394 रुपये हैं तो आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।
- 50 वर्ष की उम्र में बेसिक सैलरी 1,08,549 रुपये हैं तो आपको 66.44 लाख रिटायमेंट के वक्त मिलेगा।
- जब तक की कोई बहुत जरुरी काम या आपात स्थिति न हो तब तक ईपीएफ से पैसे न निकालें, क्योंकि पैसे निकालने से आपके बुढ़ापे की बचत कम होती रहेगी। जैसे मान लीजिए कि अगर आप 30 साल की उम्र में पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं, तो 60 साल की उम्र में 11.55 लाख रुपए रिटायरमेंट फंड से कम हो जाएंगे।
- इसके अलावा नौकरी बदलने पर अपना पुराना अकाउंट ही ट्रांसफर करवाएं। जितना पुराना पीएफ अकाउंट होगा आपको उतना ही लाभ मिलेगा।
