videsh

पाकिस्तान में सियासी संकट: इमरान ने 'न्याय' के नाम पर रखी थी पीटीआई की नींव, जानें 1996 से 2022 तक आते-आते क्या कुछ बदला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 08 Apr 2022 04:52 AM IST

सार

सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना तय की है। आइए हम आपको बताते हैं इस पूरे घटनाक्रम में पीटीआई के गठन से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ…

इमरान खान
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत काफी दमदार अंदाज में की थी। उन्होंने पाकिस्तान को ‘एक नया पाकिस्तान’ बनाने का पाकिस्तान की आवाम से वादा किया था। लेकिन देश में बढ़ते आर्थिक संकट, कोरोना महामारी का कहर और आईएमएफ के दबाव को झेल रहे खान अपना वादा पूरा करने में नाकाम रहे। उनकी इस नाकामी में विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया। जिसका अंत विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाकर किया। आइए हम आपको बताते हैं इस पूरे घटनाक्रम में पीटीआई के गठन से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ…

जानिए संबंधित प्रमुख घटनाक्रमों को

  • 1996: इमरान खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की नींव रखी। पीटीआई का अर्थ है न्याय के लिए आंदोलन।
  • 2002: इमरान खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य बनने के लिए चुनाव जीता।
  • 2013: फिर से नेशनल असेंबली के लिए चुने गए।
  • 2018: आम चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के बाद इमरान खान प्रधानमंत्री बने।
  • 3 मार्च, 2021: विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सीनेट के चुनावों में पाकिस्तान के वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को हराया।
  • 6 मार्च, 2021: इमरान खान ने अपने वित्त मंत्री की हार के बाद नेशनल असेंबली में विश्वास मत जीता।
  • 8 मार्च 2022: पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने सरकार पर अनियंत्रित महंगाई का आरोप लगाया।
  • 19 मार्च: इमरान खान की पार्टी ने असंतुष्ट पीटीआई सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
  • 20 मार्च: स्पीकर ने पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 25 मार्च को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया।
  • 23 मार्च: पीएम खान ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि तीन सहयोगी उनकी सरकार के खिलाफ वोट कर सकते हैं।
  • 25 मार्च: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए बिना स्थगित कर दिया गया।
  • 27 मार्च: विशाल रैली आयोजित हुई, पीएम इमरान खान ने अपनी सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश के पीछे विदेशी शक्तियों का दावा किया।
  • 28 मार्च: पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
  • 30 मार्च: अविश्वास मत से पहले विपक्ष के साथ प्रमुख सहयोगी दलों के बाद पीएम खान ने बहुमत खो दिया।
  • 31 मार्च: पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली की बैठक हुई।
  • 1 अप्रैल: पीएम खान ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि वह डरते नहीं हैं और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
  • 3 अप्रैल: डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रोका।
  • 3 अप्रैल: राष्ट्रपति अल्वी ने पीएम खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग की।
  • 4 अप्रैल: राष्ट्रपति अल्विक ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक इमरान पाक पीएम बने रहेंगे।
  • 4 अप्रैल: पाक की शीर्ष अदालत ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर सुनवाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी
  • 5 अप्रैल: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा।
  • 7 अप्रैल: पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने नेशनल असेंबली की बहाली का भी आदेश दिया। अब 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: