वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 19 Apr 2022 10:55 AM IST
सार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट अब से थोड़ी देर में शपथ लेगी। आज सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी समेत 34 मंत्री शपथ लेंगे।
शहबाज मंत्रिमंडल का गठन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए एक सप्ताह की देरी के बाद सोमवार को नए मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा कर दी है। अब से थोड़ी देर में सभी नए मंत्री शपथ लेंगे। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कमर जमान कायरा, इंजीनियर आमिर मुकम और मिफ्ता इस्माइल को प्रधान मंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। फिलहाल एक अन्य अधिसूचना में 30 संघीय मंत्रियों के नामों का खुलासा किया गया जो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले संघीय मंत्रिमंडल में शपथ लेंगे। इसके अतिरिक्त, अधिसूचना में डॉ. आयशा गौस पाशा, हिना रब्बानी खार, अब्दुल रहमान खान कांजू और मुस्तफा नवाज खोखर को राज्य मंत्री के रूप में नामित किया गया है।