सार
प्रधानमंत्री के खिलाफ रैली को आसिफा के भाई पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो संबोधित कर रहे थे। आसिफा एक कंटेनर के ऊपर खड़ी थीं। इसी समय ड्रोन उनके चेहरे से आ टकराया। बिलावल उन्हें बचाने दौड़े।
ख़बर सुनें
विस्तार
लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर खानेवाल में प्रधानमंत्री के खिलाफ रैली को आसिफा के भाई पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो संबोधित कर रहे थे। आसिफा एक कंटेनर के ऊपर खड़ी थीं। इसी समय ड्रोन उनके चेहरे से आ टकराया। बिलावल उन्हें बचाने दौड़े।
जापान : परमाणु हादसे के 3700 पीड़ितों को मिलेंगे 100 करोड़
जपानी सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में हुए फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र हादसे के पीड़ित 3700 लोगों को करीब सौ करोड़ रुपये (1.4 अरब येन) मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया है।
जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, फुकुशिमा दायची पॉवर प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर (टेप्को) को प्रत्येक पीड़ित को करीब ढाई लाख रुपये (3.80 लाख येन) चुकाने होंगे। मार्च 2011 में जापान के उत्तरपूर्वी तट पर 9.0 तीव्रता के भूकंप के कारण आई सुनामी से फुकुशिमा दाइची संयंत्र प्रभावित हुआ था।
डाटा संरक्षण विधेयक पर संसदीय समिति की सिफारिशें नुकसानदेह
नए डाटा संरक्षण विधेयक पर संसदीय समिति की सिफारिशों को कम से कम एक दर्जन वैश्विक उद्योग संगठनों ने कारोबारी परिवेश और विदेश निवेश के लिए नुकसानदेह करार दिया है। इन संगठन ने संसद में विधेयक पेश किए जाने से पहले सभी संबंधित पक्षों से व्यापक विचार-विमर्श की मांग की है।
गूगल, अमेजन, सिस्को, डेल, सॉफ्ट बैंक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इन संगठनों में आईटीआई, जेईआईटीए, टेकयूके, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और बिजनेस यूरोप शामिल हैं।
इन संगठनों ने केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर कहा है कि निजी डाटा संरक्षण विधेयक के बारे में संसदीय समिति की रिपोर्ट में अनूठी सिफारिशें हैं जिन्हें मान लिया गया तो भारत की एक लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के वादे और नवोन्मेष के तंत्र पर उलटा असर होगा।
स्विफ्ट का विकल्प बनाने की सिफारिश अभूतपूर्व
संसदीय समिति के भारत में अंतरराष्ट्रीय स्विफ्ट बैंकिंग सिस्टम का वैकल्पिक सिस्टम विकसित किए जाने की सिफारिश को भी इन संगठनों ने अभूतपूर्व करार दिया।