एजेंसी, कराची 
                                  Published by: Kuldeep Singh
                                  Updated Sat, 18 Dec 2021 02:19 AM IST
सार
पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर जैदी ने कहा, कि हमारा देश दिवालिया हो गया है। यह चिंता का विषय है। भ्रम में रहने से बेहतर है कि हम वास्तविकता को पहचाने और इसका समाधान निकालें।
                                 
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
                                – फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजना में पारदर्शिता की वकालत करते हुए कहा कि वह खुद अभी तक पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि सीपीईसी क्या है। उन्होंने हमदर्द विश्वविद्यालय में दिए एक भाषण में अपने विचार साझा किए। कहा, सरकार में हर कोई कह रहा है कि सब कुछ अच्छा है, जबकि उनके विचार में इस समय पाकिस्तान दिवालिया है।
जैदी ने कहा कि यह स्वीकार करना बेहतर है कि देश की अर्थव्यवस्था दिवालिया हो गई है और लोगों को अर्थव्यवस्था के बारे में अच्छा बताकर धोखा देने के बजाय समाधान ढूंढना चाहिए।
हालांकि, लेकिन जैदी ने बाद में ट्विटर पर कहा कि उनके भाषण के केवल तीन मिनट का चयन किया गया है और जिसे प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने समाधान के बारे में भी बताया। जैदी ने कहा, दिवालियापन चिंता के मुद्दा हैं। हमें इसका समाधान भी देखना चाहिए।
 
                                    
                                   
                          
                          
                          
                          
                         
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 