वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Thu, 03 Feb 2022 07:06 PM IST
सार
वायरल हुए वीडियो में उन्हें, अपने दो बेटों, और पूर्व वित्त मंत्री इश्तहाक डार के साथ कई स्थलों पर आते-जाते देखा गया। उनमें एक फैक्टरी भी है, जहां एक दृश्य में वे संभवतया कर्मचारियों को कुछ निर्देश देते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ये फैक्टरी लंकाशर के पेडेल में स्थित है, जो सेंट्रल लंदन (जहां शरीफ रहते हैं) से 245 मील दूर है…
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत को लेकर देश में सियासत लगातार गरमाती जा रही है। मंगलवार को शरीफ के वकील की तरफ से लाहौर हाई कोर्ट में पेश एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें नवाज शरीफ को एक कारखाने का दौरा करते दिखाया गया। इससे शरीफ विरोधियों के ये आरोप दोहराने का मौका मिला है कि शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की तरफ से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है।
दौरे का वीडियो हुआ वायरल
सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मांग कर रही है कि नवाज शरीफ देश लौटें, ताकि वे ‘भ्रष्टाचार की सजा’ भुगत सकें। नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में उन्हें, अपने दो बेटों, और पूर्व वित्त मंत्री इश्तहाक डार के साथ कई स्थलों पर आते-जाते देखा गया। उनमें एक फैक्टरी भी है, जहां एक दृश्य में वे संभवतया कर्मचारियों को कुछ निर्देश देते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ये फैक्टरी लंकाशर के पेडेल में स्थित है, जो सेंट्रल लंदन (जहां शरीफ रहते हैं) से 245 मील दूर है।
ये वीडियो सामने आने के बाद पीएमएल (नवाज) घिरी नजर आ रही है। इस बीच नवाज शरीफ के भाई और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को राजनीतिक रंग दे रही है। उन्होंने खास निशाना अटार्नी जनरल पर साधा, जिन्होंने इस सिलसिले में कोर्ट को एक पत्र भेजा है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि ये पत्र कोर्ट की अदालती कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए लिखा गया है। इसका मकसद सियासी है। पीएमएल (नवाज) का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत बहुत खराब है। ऐसे में उनका पाकिस्तान लौटना मुमकिन नहीं है।
वीडियो चार-पांच महीने पुराना
इस बीच नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से इल्जाम लगाया गया है कि इमरान खान सरकार लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर दबाव डाल रही है। नवाज शरीफ के बेटे ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि इस दबाव के कारण डॉक्टरों में यह आत्म-विश्वास नहीं बचा है कि वे ठीक से पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस वीडियो को अब वायरल किया गया है, वह चार या पांच महीने पुराना है। ये तब का है, जब नवाज शरीफ को उनके परिजनों ने हवा-पानी बदलने के लिए दूसरी जगह जाने पर राजी किया था।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट पर देश में चल रही तीखी बहस के बीच बंटी हुई राय देखने को मिल रही है। सरकार और शाहबाज शरीफ दोनों ने एक-दूसरे पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया है। जानकारों का कहना है कि ये बहस इमरान खान सरकार के लिए राहत बन कर आई है। इससे देश की आर्थिक मुश्किलों और सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की नाकामियों से कुछ समय के लिए ध्यान हटा है। सरकार विरोधियों का इल्जाम है कि इसीलिए पीटीआई नवाज शरीफ की सेहत से जुड़े विवाद को जानबूझ कर हवा दे रही है।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत को लेकर देश में सियासत लगातार गरमाती जा रही है। मंगलवार को शरीफ के वकील की तरफ से लाहौर हाई कोर्ट में पेश एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें नवाज शरीफ को एक कारखाने का दौरा करते दिखाया गया। इससे शरीफ विरोधियों के ये आरोप दोहराने का मौका मिला है कि शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की तरफ से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है।
दौरे का वीडियो हुआ वायरल
सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मांग कर रही है कि नवाज शरीफ देश लौटें, ताकि वे ‘भ्रष्टाचार की सजा’ भुगत सकें। नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में उन्हें, अपने दो बेटों, और पूर्व वित्त मंत्री इश्तहाक डार के साथ कई स्थलों पर आते-जाते देखा गया। उनमें एक फैक्टरी भी है, जहां एक दृश्य में वे संभवतया कर्मचारियों को कुछ निर्देश देते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ये फैक्टरी लंकाशर के पेडेल में स्थित है, जो सेंट्रल लंदन (जहां शरीफ रहते हैं) से 245 मील दूर है।
ये वीडियो सामने आने के बाद पीएमएल (नवाज) घिरी नजर आ रही है। इस बीच नवाज शरीफ के भाई और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान खान सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को राजनीतिक रंग दे रही है। उन्होंने खास निशाना अटार्नी जनरल पर साधा, जिन्होंने इस सिलसिले में कोर्ट को एक पत्र भेजा है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि ये पत्र कोर्ट की अदालती कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए लिखा गया है। इसका मकसद सियासी है। पीएमएल (नवाज) का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत बहुत खराब है। ऐसे में उनका पाकिस्तान लौटना मुमकिन नहीं है।
वीडियो चार-पांच महीने पुराना
इस बीच नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से इल्जाम लगाया गया है कि इमरान खान सरकार लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर दबाव डाल रही है। नवाज शरीफ के बेटे ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि इस दबाव के कारण डॉक्टरों में यह आत्म-विश्वास नहीं बचा है कि वे ठीक से पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस वीडियो को अब वायरल किया गया है, वह चार या पांच महीने पुराना है। ये तब का है, जब नवाज शरीफ को उनके परिजनों ने हवा-पानी बदलने के लिए दूसरी जगह जाने पर राजी किया था।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट पर देश में चल रही तीखी बहस के बीच बंटी हुई राय देखने को मिल रही है। सरकार और शाहबाज शरीफ दोनों ने एक-दूसरे पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाया है। जानकारों का कहना है कि ये बहस इमरान खान सरकार के लिए राहत बन कर आई है। इससे देश की आर्थिक मुश्किलों और सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की नाकामियों से कुछ समय के लिए ध्यान हटा है। सरकार विरोधियों का इल्जाम है कि इसीलिए पीटीआई नवाज शरीफ की सेहत से जुड़े विवाद को जानबूझ कर हवा दे रही है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...