एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 23 Dec 2021 12:08 AM IST
सार
इमरान खान ने पाकिस्तानी फैसले पर अफसोस जताते हुए माना कि अमेरिका के पक्ष में लिया गया यह निर्णय जनहित में नहीं बल्कि धन पाने के लिए लिया गया। पाक पीएम ने इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय के अफसरों को संबोधित करते हुए कहा, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि फैसले के पीछे क्या विचार थे। इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं।
इमरान खान (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इमरान खान ने पाकिस्तानी फैसले पर अफसोस जताते हुए माना कि अमेरिका के पक्ष में लिया गया यह निर्णय जनहित में नहीं बल्कि धन पाने के लिए लिया गया। पाक पीएम ने इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय के अफसरों को संबोधित करते हुए कहा, मैं अच्छी तरह जानता हूं कि फैसले के पीछे क्या विचार थे। इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। हमने दूसरों को अपना इस्तेमाल करने दिया। सहायता के लिए देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी। पैसे के लिए एक विदेश नीति बनाई गई, जो सार्वजनिक हित के खिलाफ थी। खान ने इससे पहले कई मौकों पर कहा है कि 20 वर्षों के युद्ध के नतीजतन पाकिस्तान को 80,000 से ज्यादा मौतों व 100 अरब डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिका जिम्मेदार
इमरान खान ने अफगानिस्तान में मानवीय संकट पैदा करने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया। इससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, यदि अमेरिका में अफगानिस्तान के खाते फ्रीज हो जाएं और उनकी बैंकिंग प्रणाली में तरलता डाल दी जाए तो इस संकट को टाला जा सकता है। हालांकि अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी कहा है कि तरलता के तरीकों पर विचार जारी है।
मुशर्रफ ने लंदन-यूएई में खरीदे 20-20 करोड़ के आशियाने
पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि जनरल परवेज मुशर्रफ को रिटायरमेंट पर दो करोड़ रुपये मिले थे लेकिन उन्होंने लंदन और यूएई में 20-20 करोड़ रुपये दो फ्लैट खरीदे। नूरानी ने अपनी वेबसाइट फैक्ट फोकस पर जारी रिपोर्ट में ब्रिटेन और यूएई के दस्तावेजों के हवाले से बताया कि मुशर्रफ ने लंदन में 13 मई 2009 को करीब 20 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के लिए लाइसेंस जारी किए
व्हाइट हाउस ने कहा कि “अमेरिकी विदेश विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने अफगान लोगों के लिए मानवीय सहायता और अन्य समर्थन के निरंतर प्रवाह की सुविधा के लिए तीन सामान्य लाइसेंस जारी किए।”