वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अमन शुक्ला Updated Thu, 18 Nov 2021 08:52 PM IST
पाकिस्तान में नेता भी अब साइबर क्राइम का शिकार बन रहे हैं। यहां पंजाब प्रांत की एक महिला नेता का कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला नेता का नाम सानिया आशिक है। वो तक्षशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सानिया ने 26 अक्टूबर को सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी के पास इस वीडियो के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने वीडियो लीक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एजेंसी ने अब तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।