Desh

पश्चिम बंगाल: भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष की हत्या के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज बंद का किया आह्वान

एएनआई, कोलकाता
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 19 Oct 2021 02:40 AM IST

सार

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इटहार में हमलावरों ने भाजपा की युवा शाखा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने आज (19 अक्तूबर) उत्तर दिनाजपुर में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक हड़ताल का आह्वान किया है।
 

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सुकांता मजूमदार
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष मिथुन घोष की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने आज (19 अक्तूबर) उत्तर दिनाजपुर में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक हड़ताल का आह्वान किया है।

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार
दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इटहार में हमलावरों ने भाजपा की युवा शाखा के नेता मिथुन घोष की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी।  37 वर्षीय घोष को उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

सोमवार को एक ट्वीट करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इटहार में भाजपा युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ है। उन्होंने आगे लिखा कि खून के प्यासे असामाजिक शिकारी जिन्होंने अपने मालिक के आदेश पर इस घटना को अंजाम दिया सही समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलाई गई और उन्हें घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गए थे और कुछ हथियार लाए थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलाई गई। अख्तर ने कहा कि ‘अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी। यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो हथियार क्यों लाए थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गए थे, वे ही इस हत्या में शामिल हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है।

विस्तार

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष मिथुन घोष की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने आज (19 अक्तूबर) उत्तर दिनाजपुर में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक हड़ताल का आह्वान किया है।

सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इटहार में हमलावरों ने भाजपा की युवा शाखा के नेता मिथुन घोष की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी।  37 वर्षीय घोष को उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

सोमवार को एक ट्वीट करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इटहार में भाजपा युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ है। उन्होंने आगे लिखा कि खून के प्यासे असामाजिक शिकारी जिन्होंने अपने मालिक के आदेश पर इस घटना को अंजाम दिया सही समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलाई गई और उन्हें घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गए थे और कुछ हथियार लाए थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलाई गई। अख्तर ने कहा कि ‘अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी। यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो हथियार क्यों लाए थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गए थे, वे ही इस हत्या में शामिल हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: