न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 26 Mar 2022 11:23 AM IST
सार
शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
शुक्रवार को बीरभूम पहुंची थी सीबीआई की फॉरेंसिक टीम
शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के ठीक बाद सीबीआई के केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) संभाग के अधिकारियों का एक दल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव के क्षतिग्रस्त मकानों से नमूने एकत्रित करने यहां पहुंचा। सीएफएसएल की आठ सदस्य टीम के साथ कुछ पुलिस कर्मी भी नजर आए। सीएफएसएल के अधिकारियों ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी। एक अधिकारी ने कहा हम यहां सबूत एकत्रित करने आए हैं। हम इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते।
सीबीआई ने मामले दर्ज किए, आज से शुरू हो गई जांच
सीबीआई ने मामले की जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस घटना के सिलसिले में शुक्रवार को मामले दर्ज किए। एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से सीबीआई अधिकारियों की एक टीम देर रात बीरभूम जिले के बोगतुई गांव पहुंचेगी, जहां 21 मार्च को बदमाशों ने 10 घरों में आग लगा दी थी। सीबीआई ने आज से इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए। भड़की हिंसा में कुल 10 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।