एजेंसी, काठमांडो।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 17 Feb 2022 12:16 AM IST
सार
प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को गैर-प्रदर्शन इलाका बनाने संबंधी आदेश दिया था।
नेपाल की संसद के पास बुधवार को उस वक्त पुलिस के साथ भीषण झड़प हो गई जब प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल, प्रदर्शनकारी अमेरिकी अनुदान सहायता (यूएस मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन) का विरोध कर रहे थे जबकि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा इसे संसद में पारित कराने का सुझाव दे चुके हैं।
बता दें कि नेपाल में अमेरिकी अनुदान सहायता विधेयक को लेकर जबरदस्त विरोध है और इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्व वाले समूह ने विरोध का एलान किया था। इस प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को गैर-प्रदर्शन इलाका बनाने संबंधी आदेश दिया था।
दूसरी तरफ, विपक्षी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनिस्ट (सीपीईन-यूएमएल) ने 162 वें दिन भी सदन की कार्यवाही में बाधा डालना जारी रखा। इसके चलते संसद की कार्यवाई को शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विस्तार
नेपाल की संसद के पास बुधवार को उस वक्त पुलिस के साथ भीषण झड़प हो गई जब प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल, प्रदर्शनकारी अमेरिकी अनुदान सहायता (यूएस मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन) का विरोध कर रहे थे जबकि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा इसे संसद में पारित कराने का सुझाव दे चुके हैं।
बता दें कि नेपाल में अमेरिकी अनुदान सहायता विधेयक को लेकर जबरदस्त विरोध है और इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्व वाले समूह ने विरोध का एलान किया था। इस प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को गैर-प्रदर्शन इलाका बनाने संबंधी आदेश दिया था।
दूसरी तरफ, विपक्षी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनिस्ट (सीपीईन-यूएमएल) ने 162 वें दिन भी सदन की कार्यवाही में बाधा डालना जारी रखा। इसके चलते संसद की कार्यवाई को शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...