आज के समय में हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जो हमारे लिए बेहद जरूरी होते हैं। जैसे- हमारा पैन कार्ड। बैंक के कामों से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न तक में पैन कार्ड बेहद जरूरी होता है। आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि जहां भी वित्तीय यानी पैसों का मामला जुड़ा होता है। वहां आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। अमूमन देखा जाता है कि पैन कार्ड लोग 18 साल के बाद ही बनवाते हैं, और इस उम्र से पहले वो अपने बच्चों तक का भी पैन कार्ड नहीं बनवाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें, तो 18 साल से कम उम्र के बच्चे का भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है, जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकता है। तो चलिए आपको 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए पैन कार्ड बनवाने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
स्टेप 1
- इसके लिए आपको सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर https://nsdl.co.in/ जाना है। इसके बाद आपको आवेदन करने वाले व्यक्ति की सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
स्टेप 2
- फिर आपको नाबालिग की उम्र का प्रमाण पत्र और माता-पिता की फोटो और उनके हस्ताक्षर समेत अन्य जरूरी दस्तावेज यहां अपलोड करने हैं।
स्टेप 3
- अब जब आप सभी जरूरी जानकारी भर चुके हैं, तो फिर आपको 107 रुपये की फीस ऑनलाइल यहां जमा करानी होगी और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4
- पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको एक रसीद नंबर और एक ईमेल मिलेगा, ताकि आपके पास जानकारी रहे कि आपने पैन कार्ड अप्लाई किया है। वहीं, अप्लाई करने के 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगा।
