एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 19 Jan 2022 04:23 AM IST
ख़बर सुनें
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद स्थित सर्वोमैक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) के एमडी को 402 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।अवासराला वेंकटेश्वर राव के खिलाफ ईडी ने धनशोधक निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद उसे हैदराबाद स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एजेंसी ने यह कार्रवाई उस एफआईआर पर की, जिसे सीबीआई ने फरवरी, 2018 में दर्ज की थी। ईडी को जांच के दौरान पता चला कि राव ने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई बैंक से 402 करोड़ की राशि कर्ज के रूप में ली, जिसे अलग-अलग अकाउंट में जमा करवाया और बिना माल को खरीदे एलसी जारी करवाया।