एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 17 Dec 2021 06:01 AM IST
सार
भारत यात्रा के दौरान फ्रांस की रक्षामंत्री भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगी।
फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
फ्लोरेंस रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। फ्रांस के दिल्ली स्थित दूतावास ने बताया है कि भारत यात्रा के दौरान फ्रांस की रक्षामंत्री भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगी।
ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री का तीन दिवसीय भारत दौरा
ताजिकिस्तान के विदेशमंत्री सिराजिद्दीन मुहरीद्दीन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि मुहरीद्दीन 18 से 20 दिसंबर तक दौरे पर रहेंगे।
बागजी ने कहा कि तािजकिस्तान के विदेशमंत्री का ये भारत दौरा कई मायनों में अहम है। विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात होगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मसलों को लेकर दोनों देशों के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत हो सकती है।
