न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 20 Dec 2021 10:37 AM IST
सार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे में छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में तेजी से फैल रहा है।
भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
1 अरब 37 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख16 हजार412 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 77 हजार 554 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम है। कुल 82 हजार 267 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 37 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 खुराकें दी गई हैं, इनमें रविवार को 15 लाख 82 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ।
COVID19 | India reports 6,563 new cases, 132 deaths and 8,077 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 82,267; lowest in 572 days: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/mDYEKAVjxW
— ANI (@ANI) December 20, 2021
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा
हालांकि, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी विकराल रूप धारण करता जा रहा है। देश में 150 से ज्यादा मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। देश के कई राज्यों को यह अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं।