न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 07 Mar 2022 10:01 AM IST
सार
पिछले 24 घंटे में देश में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 पहुंच गई। वहीं 66 लोगों की मौत भी हो गई।
भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट जारी है। सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,118 पहुंच गई।
66 लोगों की मौत
देश में घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक मृत्यु का आंकड़ा भी नीचे गिरना शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 66 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इसके बाद देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 515102 पहुंच गई है।