Desh

देखें तस्वीरें: तेलंगाना में 'गे' कपल ने धूमधाम से की शादी, माता-पिता ने भी दिया आशीर्वाद

तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों ने रचाई शादी
– फोटो : Social media

तेलंगाना में पहली बार गे कपल( समलैंगिक पुरुष) सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग अपने 10 साल के लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए। इस मौके पर सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है।

तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों ने रचाई शादी
– फोटो : Social media

31 वर्षीय सुप्रियो और 34 के अभय ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और शनिवार को यहां पास के एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंध गए। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं।

तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों ने रचाई शादी
– फोटो : Social media

इससे पहले सुप्रियो ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को भी साझा किया था। इन तस्वीरों में दोनों ने ग्रूम टू बी का टैग पहना हुआ था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: