सार
स्नोड्रॉप्स फेम किम मी सू ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 जनवरी को अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री किम मी सू का आकस्मिक निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल में होते ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। स्नोड्रॉप्स फेम किम मी सू ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 जनवरी को अंतिम सांस ली।
एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। उनकी एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अभिनेत्री की मौत की पुष्टि की है। साथ ही एजेंसी ने अभिनेत्री के प्रशंसकों से यह भी निवेदन किया है कि उनकी मौत के कारणों को लेकर किसी भी अफवाह पर ना ही ध्यान दें और ना ही उनका हिस्सा बने, क्योंकि इस समय अभिनेत्री का परिवार सदमे में है।
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पसंद की जाने वाली किम मी सू स्क्रीन पर दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी। एक्ट्रेस हाय बाय मामा, द स्कूल नर्स फाइल्स और युमीज सेल प्रोजेक्ट्स में नजर चुकी हैं। इसके अलावा वह हाल ही में स्नोड्राप को लेकर सुर्खियों में थी।
अभिनेत्री की यह साउथ कोरियन टीवी सीरीज विवादों में थी। दरअसल, कोरियाई इंटरनेट यूजर्स ने आरोप लगाया था कि यह सीरीज दक्षिण कोरिया में 1980 के दशक में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को विकृत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के लिए बदनाम एजेंसी का महिमामंडन करती है।
विस्तार
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री किम मी सू का आकस्मिक निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल में होते ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। स्नोड्रॉप्स फेम किम मी सू ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 जनवरी को अंतिम सांस ली।
एक्ट्रेस की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। उनकी एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अभिनेत्री की मौत की पुष्टि की है। साथ ही एजेंसी ने अभिनेत्री के प्रशंसकों से यह भी निवेदन किया है कि उनकी मौत के कारणों को लेकर किसी भी अफवाह पर ना ही ध्यान दें और ना ही उनका हिस्सा बने, क्योंकि इस समय अभिनेत्री का परिवार सदमे में है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, Kim mi soo, kim mi soo dead, kim mi soo death, kim mi soo died, kim mi soo dies, kim mi soo instagram, kim mi soo latest news, kim mi soo passed away, अभिनेत्री किम मी सू का निधन, किम मी सू का निधन, साउथ कोरियन अभिनेत्री किम मी सू का निधन