Entertainment

दुखद: कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का 72 साल की उम्र में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Sun, 28 Nov 2021 11:43 PM IST

सार

साउथ सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद उनके इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

शिवा शंकर मास्टर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

साउथ सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद उनके इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दरअसल कोरियोग्राफर शिवा शंकर और उनके बड़े बेटे कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस का शिकार हुए थे, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शिवा शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

एसएस राजामौली ने व्यक्त किया शोक

निर्देशक एसएस राजामौली ने कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गुरु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं’।

सोनू सूद ने भी दुख जाहिर किया

सोनू सूद ने भी मास्टर गुरु शिवा शंकर के निधन पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान के लिए कुछ और ही प्लान थे। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी’। इस लॉस से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर’।

 

सोनू सूद और चिरंजीवी ने की थी मदद

कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे। ऐसे में सोनू सूद और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं और उनके जीवन को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद के अलावा चिरंजीवी ने भी आगे बढ़कर उनकी मदद की।

जीता था नेशनल अवॉर्ड

शिवा शंकर ने लगभग चार दशको तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया। साल 1970 में शिवा शंकर ने अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। साल 2011 में शिवा शंकर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजा मौली की फिल्म मगधीरा के लिए मिला था। अपने पूरे करियर में उन्होंने 800 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया।
 
 

विस्तार

साउथ सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद उनके इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दरअसल कोरियोग्राफर शिवा शंकर और उनके बड़े बेटे कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस का शिकार हुए थे, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शिवा शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

एसएस राजामौली ने व्यक्त किया शोक

निर्देशक एसएस राजामौली ने कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गुरु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं’।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
Entertainment

बॉलीवुड: रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू करने का अभिषेक बच्चन को आज होता है अफसोस, जानिए वजह

To Top
%d bloggers like this: