उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शपथ ग्रहण के तीसरे दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा ऑस्कर अवॉर्ड्स का भी एलान कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। आइए पढ़ते हैं देश-दुनिया की अहम खबरें एक ही जगह और सिर्फ एक ही क्लिक पर…
सीएम ने गृह अपने पास रखा
यूपी में शपथ ग्रहण के तीसरे दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गृह, नियुक्ति, कार्मिक, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन और राजस्व सहित कुल 34 विभाग रहेंगे। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
पढ़ें पूरी खबर
ऑस्कर: विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन बेस्ट एक्टर्स
कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही।
पढ़ें पूरी खबर
Oscars 2022: विल स्मिथ ने Chris Rock को जड़ा थप्पड़
एक्टर विल स्थिम ने आज ऑस्कर अवार्ड को अपने नाम किया है, लेकिन इसी दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उनका गुस्सा बना हुआ है। जब उन्होंने सबके सामने स्टेज पर जाकर अचानक क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल क्रिस रॉक ने विल की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के छोटे बालों पर टिप्पणी की थी और ऐसे में उन्हें गुस्सा आ गया।
पढ़ें पूरी खबर
Padma Awards: कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को इस साल के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया। पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उनके बेटे राजवीर सिंह ने यह अवार्ड ग्रहण किया। वहीं, भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक कृष्णा एला और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पढ़ें पूरी खबर