पीटीआई, दाहोद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 05 Jan 2022 12:55 PM IST
सार
महिला के आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमने तीनों शव को बरामद कर लिया है और आगे इसकी जांच की जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर पहले अपने दो नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक दिया, फिर खुद कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना मंगलवार को देवगढ़ बरिया तालुका के देगवाड़ा गांव के बाहरी इलाके में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि मीनाक्षी हरिजन (30) की शादी को 12 साल हो चुके थे। वह अपने दो बच्चों के साथ जलाऊ लाने के बहाने सुबह घर से निकली फिर देर शाम तक नहीं लौटी। और भी अधिक देरी होने पर जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका।
प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद का मामला
पुलिस ने बताया कि ससुराल पक्ष के साथ विवाद होने के बाद महिला गुस्से में घर से निकली थी और इसके बाद खौफनाक कदम को अंजाम दे दिया। आगे की जांच जारी है।