videsh

दक्षिण अफ्रीका: केप टाउन स्थित संसद भवन में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, काबू पाने के प्रयास जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 02 Jan 2022 06:17 PM IST

सार

नए साल के आगमन के एक दिन बाद ही रविवार को दक्षिण अफ्रीका का संसद भवन एक हादसे का शिकार हो गया। यहां रविवार की सुबह भीषण आग लग गई जिस पर घंटों मेहनत के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है।

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में लगी आग
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में स्थित संसद भवन में रविवार को आग लग गई। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी भीषण थी केप टाउन के ऊपर धुंए का गहरा गुबार उठता देखा गया। 

लोक निर्माण और बुनियादी ढांचा मंत्री पैट्रीशिया डी लिली ने कहा कि आग संसद भवन परिसर की एक इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी। यहां से आग राष्ट्रीय असेंबली कार्यालय तक पहुंच गई, जहां पर दक्षिण अफ्रीका की संसद बैठती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक बताया। जानकारी के अनुसार मामले में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

संसद भवन के फायर अलार्म में गड़बड़ी की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्प्रिंकलर सिस्टम (आग लगने की स्थित में पानी की फुहारें गिरने की व्यवस्था) में कुछ दिक्कत थी। घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।

इमारतों के कुछ हिस्सों के गिरने की आशंका
जानकारी के अनुसार अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पैट्रीशिया ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद है क्योंकि संसद हमारे लोकतंत्र का घर है। आग के चलते कुछ हिस्सों के गिरने की आशंका भी बन गई है।

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोस और देश के कई अन्य शीर्ष नेता भी आर्च बिशप डेसमंड टूटू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केपटाउन में ही थे। आशंका है कि इमारतों के कुछ काफी पुराने हिस्से गर्मी की वजह से गिर सकते हैं।

जल्द नहीं पाया काबू तो होगा बहुत नुकसान
यहां सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए मेयर समिति के सदस्य जेपी स्मिथ ने बताया कि आग के चलते इमारत की दीवारों में दरारें पड़ने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो बहुत नुकसान हो जाएगा।

विस्तार

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में स्थित संसद भवन में रविवार को आग लग गई। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी भीषण थी केप टाउन के ऊपर धुंए का गहरा गुबार उठता देखा गया। 

लोक निर्माण और बुनियादी ढांचा मंत्री पैट्रीशिया डी लिली ने कहा कि आग संसद भवन परिसर की एक इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी। यहां से आग राष्ट्रीय असेंबली कार्यालय तक पहुंच गई, जहां पर दक्षिण अफ्रीका की संसद बैठती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक बताया। जानकारी के अनुसार मामले में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

संसद भवन के फायर अलार्म में गड़बड़ी की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्प्रिंकलर सिस्टम (आग लगने की स्थित में पानी की फुहारें गिरने की व्यवस्था) में कुछ दिक्कत थी। घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।

इमारतों के कुछ हिस्सों के गिरने की आशंका

जानकारी के अनुसार अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पैट्रीशिया ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद है क्योंकि संसद हमारे लोकतंत्र का घर है। आग के चलते कुछ हिस्सों के गिरने की आशंका भी बन गई है।

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोस और देश के कई अन्य शीर्ष नेता भी आर्च बिशप डेसमंड टूटू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केपटाउन में ही थे। आशंका है कि इमारतों के कुछ काफी पुराने हिस्से गर्मी की वजह से गिर सकते हैं।

जल्द नहीं पाया काबू तो होगा बहुत नुकसान

यहां सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए मेयर समिति के सदस्य जेपी स्मिथ ने बताया कि आग के चलते इमारत की दीवारों में दरारें पड़ने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो बहुत नुकसान हो जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: