पीटीआई, अगरतला
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 21 Apr 2022 11:08 AM IST
सार
मृतक एमके पारा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। वह धलाई सीमा चौकी पर तैनात थे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि उन्होंने खुदकुशी की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
त्रिपुरा में तैनात बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार रात खुद को गोली मार कर जान दे दी। घटना धलाई जिले में स्थित बीएसएफ कैंप के मुख्य द्वार पर हुई।
पुलिस ने गुरुवार को घटना की जानकारी दी। धलाई जिले में यह बीएसएफ कैंप जवाहरनगर इलाके में है। मृतक एमके पारा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे। वह धलाई सीमा चौकी पर तैनात थे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि उन्होंने खुदकुशी की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चला है।
धलाई के एसपी रमेश यादव ने बताया कि बीएसएफ अधिकारी को बुधवार रात करीब 9 बजे मृत हालत में कुलाई जिला अस्पताल लाया गया था। प्रथम दृष्ट्या लगता है कि बीएसएफ अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। हमने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।