एएनआई, प्योंगयांग।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 12 Jan 2022 03:10 AM IST
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
North Korea says it tested hypersonic missile, reports AFP News Agency quoting state media
— ANI (@ANI) January 11, 2022
मंगलवार को किया था पिछली बार से ज्यादा उन्नत मिसाइल का किया परीक्षण
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया जिसे हाल ही में कुछ समय पहले दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल से ज्यादा सक्षम माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह से भी कम समय में नया परीक्षण किया है जो बताता है कि प्योंगयांग किस तेजी से उन्नत हथियार विकसित करने में जुटा है। दक्षिण कोरिया व जापान की सेनाओं ने इस परीक्षण की पुष्टि की।
दक्षिण कोरियाई साझा प्रमुखों के स्टाफ ने बताया, मौजूदा मिसाइल ने ध्वनि से 10 गुना अधिक रफ्तार से 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक 700 किमी (435 मील) की यात्रा की। जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, यह अत्यंत खेदजनक है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल दाग रहा है।
अमेरिका ने परमाणु प्रोग्राम त्यागने को कहा
अमेरिका और उसके पांच सहयोगियों ने उत्तर कोरिया से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिबंधित परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को त्याग दे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्योंगयांग के मिसाइल प्रक्षेपणों समेत उसके निरंतर, अस्थिर करने वाले और गैर कानूनी कदमों का विरोध करने की भी अपील की।