न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 19 Apr 2022 09:42 AM IST
सार
डिंगलेश्वर स्वामी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी कट-मनी सिस्टम की वजह से सभी विकास कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई विधायक तो काम शुरू होने से पहले ही अपना कमीशन तय कर लेते हैं।
कर्नाटक के गदग जिले में स्थित बालेहोसुर मठ के डिंगलेश्वर स्वामी ने कर्नाटक सरकार पर मठों के कल्याण के लिए आरक्षित अनुदान पर 30 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मठों को उनके अनुदान की स्वीकृति के एवज में सरकार को 30 फीसदी तक कमीशन देना पड़ता है। स्वामी ने कहा कि इस सरकारी कट-मनी सिस्टम की वजह से सभी विकास कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई विधायक तो काम शुरू होने से पहले ही अपना कमीशन तय कर लेते हैं। यदि ठेकेदार कमीशन का भुगतान नहीं करता है तो पैसा जारी नहीं किया जाता है।
सीएम ने कहा- विवरण दें, पूरी जांच की जाएगी
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि अगर डिंगलेश्वर स्वामीजी सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए भुगतान आयोग पर अपने बयान पर विवरण प्रदान करते हैं, तो पूरी गहराई से जांच करवाई जाएगी।सीएम बोम्मई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मानते हैं कि डिंगलेश्वर स्वामी जी एक परम पूजनीय धर्मगुरू हैं, एक महात्मा हैं लेकिन कानून के हिसाब से आपको आरोप साबित करना पड़ता है। स्वामी जी द्वारा भुगतान के विवरण उपलब्ध कराने के बाद ही मैं पूरी जांच सुनिश्चित करूंगा।
विस्तार
कर्नाटक के गदग जिले में स्थित बालेहोसुर मठ के डिंगलेश्वर स्वामी ने कर्नाटक सरकार पर मठों के कल्याण के लिए आरक्षित अनुदान पर 30 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मठों को उनके अनुदान की स्वीकृति के एवज में सरकार को 30 फीसदी तक कमीशन देना पड़ता है। स्वामी ने कहा कि इस सरकारी कट-मनी सिस्टम की वजह से सभी विकास कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई विधायक तो काम शुरू होने से पहले ही अपना कमीशन तय कर लेते हैं। यदि ठेकेदार कमीशन का भुगतान नहीं करता है तो पैसा जारी नहीं किया जाता है।
सीएम ने कहा- विवरण दें, पूरी जांच की जाएगी
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि अगर डिंगलेश्वर स्वामीजी सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए भुगतान आयोग पर अपने बयान पर विवरण प्रदान करते हैं, तो पूरी गहराई से जांच करवाई जाएगी।सीएम बोम्मई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मानते हैं कि डिंगलेश्वर स्वामी जी एक परम पूजनीय धर्मगुरू हैं, एक महात्मा हैं लेकिन कानून के हिसाब से आपको आरोप साबित करना पड़ता है। स्वामी जी द्वारा भुगतान के विवरण उपलब्ध कराने के बाद ही मैं पूरी जांच सुनिश्चित करूंगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...