एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 30 Dec 2021 04:23 AM IST
सार
स्वामीनाथन ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है। यह हमें गंभीर बीमारी से बचाएगा।
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
विस्तार
ओमिक्रॉन की संख्या बढ़ रही है
उन्होंने कहा कि आप जितने बड़े होंगे, आप बीमारी के प्रति उतने ही संवेदनशील होंगे और तीसरा कारक प्रतिरक्षा का कमजोर होना है। आगे कहा कि ओमिक्रॉन की संख्या बढ़ रही है और यह टीका लेने वाले और न लेने वाले दोनों में होता है।
टीके सुरक्षात्मक साबित हो रहे
साथ ही स्वामीनाथन इस बात राहत भरी सांस कि लोग ज्यादातर हल्के इलाज से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके सुरक्षात्मक साबित हो रहे हैं। क्रिटिकल केयर की जरूरत नहीं बढ़ रही है। यह एक अच्छा संकेत है।
स्वामीनाथन ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है। यह हमें गंभीर बीमारी से बचाएगा। यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका लगवाएं।
टीका बचाएगा मृत्यु से
स्वामीनाथन ने बुधवार को डब्ल्यूएचओ प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता टीकों के बीच थोड़ी भिन्न होती है, हालांकि डब्ल्यूएचओ के सभी आपातकालीन उपयोग सूची के अधिकांश टीकों में वास्तव में सुरक्षा की उच्च दर होती है और टीका कम से कम डेल्टा संस्करण जैसी गंभीर बीमारी के मृत्यु से बचाता है।
टीकाकरण में तेजी की बात कह चुकी हैं
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन कोविड-19 टीकाकरण को पूरी दुनिया में विस्तारित करने और मजबूती देने का आह्वान कर चुकी हैं। डॉ. स्वामीनाथन ने कहा था कि टीकाकरण को और बढ़ाने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वंचित लोगों को भी इस महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके।