न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 13 Jan 2022 07:41 PM IST
सार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”
रेल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर आई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। इसके अलावा कई और नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया दी।
क्या बोले रेल मंत्री?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा,”गैस कटर से बाहर निकालने वाली टीमें और सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंच रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बचाव कार्य जल्द पूरा हो। मैं कल सुबह घटनास्थल पर पहुंचुंगा।
ममता बनर्जी बोलीं- सभी बड़े अधिकारी राहत कार्यों में लगाए
उधर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ हुए दुखद हादसे से गहरा झटका लगा। राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।” ममता ने कहा कि वे खुद राज्य के मुख्यालय से घटना पर नजर रख रही हैं।
अशोक गहलोत बोले- घटना से दुखी हूं
उधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी हादसे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यात्रियों की जान जाने के बारे में जानकर दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना।”