Tech

झटका: Redmi इंडिया ने चुपके से महंगे कर दिए अपने ये दो बजट स्मार्टफोन

Redmi 9A Sport
– फोटो : mi.com

इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं। शाओमी भारतीय बाजार में रेडमी और एमआई दो ब्रांड से फोन की बिक्री करती है। रेडमी जहां एंट्री लेवल और बजट के लिए है, वहीं एमआई ब्रांड के तहत मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन बिकते हैं। Redmi 9A और Redmi 9A Sport रेडमी इंडिया के एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमतें अब बढ़ गई हैं। नई कीमतों के साथ Redmi 9A और Redmi 9A Sport को अमेजन के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Redmi 9A और Redmi 9A Sport की नई कीमतें

Redmi 9A और Redmi 9A Sport दोनों फोन के दो वेरियंट हैं। Redmi 9A के 2GB/32GB वेरियंट की कीमत पहले 6,999 रुपये थी जो कि अब 7,299 रुपये हो गई है। वहीं अब 3GB/32GB के लिए 8,299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस वेरियंट की कीमत पहले 7,999 रुपये थी। Redmi 9A Sport के 2GB/32GB की कीमत अब 7,299 रुपये हो गई है जो कि पहले 6,999 रुपये थी, वहीं 3GB/32GB को अब 8,299 रुपये में खरीदना होगा जो कि पहले 7,999 रुपये में उपलब्ध था।

Redmi 9A Sport
– फोटो : amarujala

Redmi 9A Sport  की स्पेसिफिकेशन

Redmi 9A Sport में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A Sport में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

Redmi 9A
– फोटो : Redmi

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन

Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Redmi 9A
– फोटो : Redmi

Redmi 9A का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी।

 

Redmi 9A की बैटरी

Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न
14
Astrology

Chhath Puja 2021 Mantra: आज है छठ पर्व का समापन, भगवान सूर्य को करें इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न

To Top
%d bloggers like this: