स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 06 Nov 2021 10:54 PM IST
सार
सर्बियाई टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स का सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में हुबर्ट हुरकाज को 3-6, 6-0, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच रिकॉर्ड सातवीं बार शीर्ष रैंक के साथ साल का अंत करेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
He’s made history once again 🙌@DjokerNole clinches year-end No. 1 in the @FedEx ATP Rankings for a record-breaking seventh time! 👏 pic.twitter.com/HaXhuVicoE
— ATP Tour (@atptour) November 6, 2021
जोकोविच रिकॉर्ड छठी बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने के करीब हैं। जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद कहा, ‘यह मेरे इस हफ्ते का लक्ष्य था और मुझे गर्व है कि मैंने शीर्ष स्थान के साथ सत्र का अंत किया।’
जोकोविच ने आठ मार्च को स्विस दिग्गज रोजर फेडरर के 310 हफ्ते तक शीर्ष पर बने रहने के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ा था। जोकोविच अब अगर रविवार को खिताबी मुकाबला जीत लेते हैं तो यह उनका 37वां मास्टर्स ख़िताब होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें रूस के स्टार खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की चुनौती को पार करना होगा।
