एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 05 Jan 2022 03:10 AM IST
सार
अल्का मित्तल सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। मित्तल एक जनवरी 2022 से छह महीने तक या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
मित्तल सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। मित्तल एक जनवरी 2022 से छह महीने तक या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी। अलका अभी ओएनजीसी की निदेशक (एचआर) हैं और अगस्त में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ओएनजीसी ने भी ट्वीट कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी है।
अर्थशास्त्र में परास्नातक और वाणिज्य में पीएचडी धारक अल्का मित्तल ओएनजीसी के बोर्ड में शामिल होने वाली पहली महिला भी रह चुकी हैं। उन्होंने 27 नवंबर 2018 में यह जिम्मेदारी संभाली थीं। मित्तल ओएनजीसी में निदेशक (एचआर) बनने से पहले स्किल डेवलपमेंट की चीफ थीं। ओएनजीसी के इतिहास में पूर्णकालिक निदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
59 वर्षीय अलका मित्तल किसी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। उनसे पहले निशि वासुदेव एक तेल कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने 2014 में तेल रिफाइनर और ईंधन विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की बागडोर संभाली थीं।
ओएनजीसी के पास अब दो पूर्ण कालिक महिला निदेशक
अल्का को यह जिम्मेदारी मिलने के साथ ही ओएनजीसी के पास अब दो पूर्णकालिक महिला निदेशक होंगी। सरकारी हेडहंटर पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने पोमिला जसपाल को निदेशक (वित्त) के पद के लिए चुना था। जसपाल वर्तमान में ओएनजीसी की सहायक कंपनी मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) में निदेशक (वित्त) हैं। वहीं तेल और गैस सार्वजनिक उपक्रमों में अब दो महिला प्रमुख हैं। वर्तिका शुक्ला को एक सितंबर 2021 को इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) का प्रमुख बनाया गया था।