न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 22 Mar 2022 12:47 PM IST
सार
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो जाहिर कर दी है। आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपये अपने जेब में डाल रहे हैं। वो एक्साइज़ ड्युटी भी हर साल बढ़ा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
अखिलेश यादव ने सतर्क किया था : जया बच्चन
जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ‘ये सरकार इसी तरह करती है, अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार ये ही कहा कि आप लोग सतर्क हो जाएं, चुनाव के बाद दाम बढ़ने वाले हैं। इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जिताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी।’ जया बच्चन ने पहले भी भाजपा को श्राप दिया था, हालांकि वह पांच राज्यों के चुनाव में बेअसर नजर आया।
गरीबों को लूट रही सरकार : खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी सरकार ने फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो उन्होंने जाहिर कर दी है। आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपये अपने जेब में डाल रहे हैं। वो एक्साइज़ ड्युटी भी हर साल बढ़ा रहे हैं। हमारी पार्टी की ओर से नियम 267 के तहत नोटिस पहले ही दिया गया था, जिसे हम सदन में उठा रहे थे तब अध्यक्ष ने कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। जो भी आवश्यक चीजें हैं उसकी कीमत बढ़ा दी गई है।
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में वृद्धि को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। इसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
हम संसद व बाहर संघर्ष करेंगे : अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हमने कहा था कि चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि होगी। हम सही साबित हुए। मोदी सरकार गरीबों को लूटना बंद नहीं करना चाहती। हम आम आदमी के हित में संसद व उसके बाहर संघर्ष करेंगे।