Entertainment

जब अमिताभ बच्चन को फिल्म की शूटिंग से बाहर करवाना चाहते थे शशि कपूर, नहीं माने तो कटवा दिया सीन

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

3:27

दोस्तों सुन सिनेमा में मैं आपको फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाता हूं और साथ ही फिल्मी हस्तियों के किस्से भी बताता हूं…आज बात होगी अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बारे में…बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया, लेकिन उनसे जुड़े कुछ किस्से अक्सर याद आ जाते हैं। शशि कपूर खानदान के बेटे थे जिनपर अपने अपने परिवार के नाम को रौशन करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया था। शशि कपूर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था। 
 

… Read More

http://www.amarujala.com/

जब अमिताभ बच्चन को फिल्म की शूटिंग से बाहर करवाना चाहते थे शशि कपूर, नहीं माने तो कटवा दिया सीन

X

सभी 157 एपिसोड

दोस्तों सुन सिनेमा में मैं आपको फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाता हूं और साथ ही फिल्मी हस्तियों के किस्से भी बताता हूं…आज बात होगी अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बारे में…बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया, लेकिन उनसे जुड़े कुछ किस्से अक्सर याद आ जाते हैं। शशि कपूर खानदान के बेटे थे जिनपर अपने अपने परिवार के नाम को रौशन करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया था। शशि कपूर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था। 
 

मनोरंजन दिनभर में सुनिए कोरोना की चपेट में आए एक्टर जॉन अब्राहम और प्रोड्यूसर एकता कपूर। जर्सी के बाद अब टलने वाली है कौन सी फिल्म और दुनिभार में कितनी हुई स्पाइडर मैन-नो वे होम की कमाई। 

मनोरंजन दिनभर में सुनिए कब और कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी मार्वल की ‘इटरनल्स। इंदौर के शख्स ने एक्टर विक्की कौशल के खिलाफ क्यों दर्ज कराई शिकायत  और पत्नी के साथ कितने किलोमीटर की दौड़ लगाकर मिलिंद सोमन ने मनाया नए साल का जश्न।  

हिंदी फिल्मों में वैसे तो हजारों किरदार पर्दे पर उतरे लेकिन कुछ किरदार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए…ये किरदार आज भी दर्शकों की जुबान में जमे हुए हैं…इन्हीं किरदारों में से एक है फिल्म शोले के गब्बर का किरदार….अभिनेता अमजद खान ने बेहद शानदार तरीके से इस किरदार को निभाया था। आज भी वो सिनेमा जगत में ‘गब्बर’ के नाम से ही मशहूर हैं। इस किरदार के जरिए उन्होंने फिल्मी पर्दे के विलेन को जो नया रूप दिया, वो आज विरले ही देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि अमजद इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे 

मनोरंजन दिनभर में सुनिए बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना और एसएस राजामौली ने क्यों टाली अपनी मेगा बजट फिल्म ट्रिपल आर की रिलीज डेट।नए साल में कौन से मंदिर में कंगना रनौत ने की पूजा।

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी निजी जिंदगी के किस्से किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगते। ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह से जुड़ा हुआ है जब उनकी जान जाने की नौबत आ गई थी। नसीरुद्दीन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी कॉलेज के दिनों से दोस्त थे। आज ओमपुरी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कमी नसीर को हर दिन महसूस होती है। ये बात उन्होंने अपनी किताब में भी बताई थी। कॉलेज के दिनों की वो दोस्ती इंडस्ट्री में करियर बनाने तक और मजबूत हो गई थी। ओम पुरी नसीर को अपना जिगरी दोस्त मानते थे और नसीर भी उनकी दोस्ती की कीमत समझते थे। हालांकि ओम पुरी सिर्फ नसीर के दोस्त नहीं थे बल्कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो उनके जीवनदाता भी बन गए थे। आपको बताते हैं क्या था वो किस्सा।

मनोरंजन दिन भर में सुनिए फिल्म इंडस्ट्री की किस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना। सलमान खान को जन्मदिन पर पिता से मिला कौन सा महंगा तोहफा और किस हॉलीवुड अभिनेता का हुआ तलाक। 

राकेश रोशन हमेशा अपने भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस समय एक फिल्म पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाले राकेश रोशन ने कभी बेहद गरीबी भरे दिन भी देखें हैं। आइए आपको बताते हैं राकेश रोशन के स्ट्रगल के उन दिनों के बारे में जब एक फिल्म के लिए उन्होंने अपनी कार गिरवी रख दी थी।

मनोरंजन दिनभर में सुनिए ट्रिपल आर की रीलिज डेट को लेकर क्या बोले एसएस राजामौली। करीना कपूर के बाद अब अर्जुन कपूर भी हुए कोरोना पॉजिटिव और कितने दिनों के लिए बंद कर दी गई कपिल शर्मा की शूटिंग।

दोस्तों किसी भी रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है, जब दोनों पार्टनर में से कोई भी एक जरा सा बहक जाए तो फिर तमाम उम्र के लिए बस एक कसक रह जाती है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार का किस्सा भी कुछ ऐसा ही था। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद जचते थे, दोनों के इश्क के किस्से हर तरफ थे। दोनों बस शादी करने ही वाले थे, कि एक रात ने हमेशा के लिए सबकुछ बदल दिया।

http://www.amarujala.com/

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: