एजेंसी, बीजिंग।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 13 Apr 2022 12:45 AM IST
सार
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में गैर-आपातकालीन अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तुरंत शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में गैर-आपातकालीन अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को तुरंत शहर छोड़ने का आदेश दिया गया है। हालांकि, अन्य अमेरिकी अधिकारी वाणिज्य दूतावास में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। चीन की शून्य-कोविड रणनीति के तहत 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में लाखों लोग पिछले तीन सप्ताह से अपने घरों में बंद हैं। शहर में सख्ती के साथ पृथकवास के नियम को लागू कर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है।
भोजन, अन्य जरूरतों को लेकर परेशानी
शंघाई में प्रतिबंधों के बीच रह रहे लोगों को निराशाजनक हालात का सामना करना पड़ रहा है। यहां उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने की मनाही है और भोजन समेत अपनी अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने में बहुत परेशानी हो रही है। संक्रमित लोगों को बड़े सामूहिक पृथकवास केंद्रों में रखा जा रहा है, जहां हालात बेहद खराब हैं।