सार
किनशाशा में चीनी दूतावास ने वीचैट ऑनलाइन संदेश सेवा पर पोस्ट किया कि पांच लोगों को रवांडा, बुरुंडी और तंजानिया की सीमा से लगने वाले दक्षिण कीवू प्रांत में खनन स्थल से रविवार को तड़के अगवा कर लिया गया। अपहृत लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि वे किसके लिए काम करते थे या किन पर उन्हें ले जाने का संदेह है।
चीन ने कहा है कि उसके पांच नागरिकों को पूर्वी कांगो में एक खनन स्थल से अगवा कर लिया गया है। किनशाशा में चीनी दूतावास ने वीचैट ऑनलाइन संदेश सेवा पर पोस्ट किया कि पांच लोगों को रवांडा, बुरुंडी और तंजानिया की सीमा से लगने वाले दक्षिण कीवू प्रांत में खनन स्थल से रविवार को तड़के अगवा कर लिया गया था।
इसने सभी चीनी नागरिकों से दक्षिण कीवु और पड़ोसी प्रांतों उत्तरी कीवु तथा इटुरी छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति ‘बेहद जटिल और गंभीर’ है और हमले या अपहरण की स्थिति में सहायता प्रदान करने की बहुत कम संभावना है। अपहृत लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि वे किसके लिए काम करते थे या किन पर उन्हें ले जाने का संदेह है। आइए जानते हैं दुनिया की चार महत्वपूर्ण खबरें…
नेपाल के बेतड़ी जिले में एक जीप के अनियंत्रित होकर पहाड़ी सड़क पर 300 मीटर नीचे गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। सुदूर पश्चिम नेपाल की दशरथचंद नगर पालिका-4 में रविवार देर रात यह दुर्घटना हुई। यह जीप काठमांडो से 600 किलोमीटर पश्चिम में देहिमादौ से सिमयाल जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि जीप चालक ने धनगढ़ी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि नेपाल की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर इस तरह की दुर्घटनाएं आम हैं।
ग्रुप-7 (जी-7) औद्योगिक देशों के मंत्री अगले माह ब्रिटेन के लिवरपूल में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन की अध्यक्षता में यह बैठक 10 दिसंबर से शुरू होगी और तीन दिनों तक चलेगी। ब्रिटेन इस साल की जी-7 बैठक की मेजबानी करेगा और पहली बार दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के 10 सदस्यीय संघ (आसियान) को इसमें आमंत्रित किया गया है। यह पश्चिमी देशों का हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ता झुकाव स्पष्ट रूप से दिखाता है।
शिखर सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा, जापान और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री शामिल होंगे तथा थाईलैंड , इंडोनिशया एवं मलेशिया समेत आसियान देश भी भागीदारी करेंगे। शिखर सम्म्लन में केविड-19, वैश्विक स्वास्थ्य और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
अमेरिका के ओहियो प्रांत स्थित गिरजाघर संगठन ने बताया कि एक धर्म प्रचारक समूह के एक माह पहले अगवा किए गए 17 सदस्यों में से दो को हैती में रिहा कर दिया गया है और वे सुरक्षित हैं। संगठन ने कहा कि दोनों की मन: स्थिति ठीक है और उनका ख्याल रखा जा रहा है।
ईसाई सहायता मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह रिहा किए गए लोगों के नाम, उन्हें क्यों मुक्त किया गया या अन्य जानकारी नहीं दे सकता। समूह ने कहा, हम इस रिहाई से खुश हैं लेकिन हमारा ध्यान उन 15 लोगों पर है जिन्हें अब भी कैद रखा गया है। इन धर्म प्रचारकों का 16 अक्तूबर को मावोजो गिरोह ने अपहरण किया था। इनमें 16 अमेरिकी नागरिक हैं जिनमें पांच बच्चे हैं और एक कनाडाई नागरिक है। बच्चों में एक की उम्र 8 महीना है।
विस्तार
चीन ने कहा है कि उसके पांच नागरिकों को पूर्वी कांगो में एक खनन स्थल से अगवा कर लिया गया है। किनशाशा में चीनी दूतावास ने वीचैट ऑनलाइन संदेश सेवा पर पोस्ट किया कि पांच लोगों को रवांडा, बुरुंडी और तंजानिया की सीमा से लगने वाले दक्षिण कीवू प्रांत में खनन स्थल से रविवार को तड़के अगवा कर लिया गया था।
इसने सभी चीनी नागरिकों से दक्षिण कीवु और पड़ोसी प्रांतों उत्तरी कीवु तथा इटुरी छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति ‘बेहद जटिल और गंभीर’ है और हमले या अपहरण की स्थिति में सहायता प्रदान करने की बहुत कम संभावना है। अपहृत लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि वे किसके लिए काम करते थे या किन पर उन्हें ले जाने का संदेह है। आइए जानते हैं दुनिया की चार महत्वपूर्ण खबरें…
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
america news, britain news, china news, chinese, congo mining site, five chinese nationals kidnapped, kidnapping, nepal news, World Hindi News, world important news, world news, World News in Hindi