वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 29 Jan 2022 08:51 AM IST
सार
चीन की ओर से जारी किए गए श्वेत पत्र में कई बार पाकिस्तान का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि आने वाले सालों में वह इस्लामाबाद के सहयोग से अंतरिक्ष कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
क्या है चीन का अंतरिक्ष कार्यक्रम 2021
चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम 2021 के तहत जारी किए गए श्वेत पत्र में पाकिस्तान का कई बार जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि चीन पाकिस्तान के लिए संचार उपग्रह विकसित करने और अंतरिक्ष केंद्र निर्माण में सहयोग करने को प्राथमिकता देगा। इसके अलावा वह अगले पांच साल में अंतरिक्ष पर अपने कार्यों को और भी ज्यादा बढ़ाएगा। चीन पहले से ही अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बना रहा है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। चीन ने चंद्रमा और मंगल के लिए अपना अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है।
2018 में भेज चुका है दो सैटेलाइट
चीन 2018 में पाकिस्तान के अंतरिक्ष मिशन में भी मदद कर चुका है। पाकिस्तान की पहली ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट PRSS-1 और PakTES-1A को लांच करने में चीन की ओर से मदद की गई थी।
कई देशों की प्रक्षेपण में कर चुका है मदद
पाकिस्तान से पहले चीन कई देशों की उपग्रह प्रक्षेपण में मदद कर चुका है। चीन की ओर से सैटेलाइट कैरिंग या फिर लांचिंग सर्विस अब तक सऊदी अरब, पाकिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा को मुहैया कराई गई है।