वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 30 Dec 2021 11:52 AM IST
सार
कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया में तबाही मचाए हुए हैं। सबसे ज्यादा यूरोप और अमेरिकी देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने नए साल में टीकाकरण पर जोर देने का आग्रह किया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। यूरोप और अमेरिका में यह कहर बनकर टूट रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओके चीफ टेड्रस अधानोम घेब्रेयेसस ने दुनिया में टीकाकरण की रफ्तार कम होने पर चिंता जताते हुए इसे बढ़ाने की अपील की है। महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा कि 194 में से 92 देशों ने अपनी कुल आबादी के 60 फीसदी ही टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त किया है। 40 फीसदी टीकाकरण अब भी बाकी है। उन्होंने सभी देशों से नए साल पर यह संकल्प लेने का आग्रह किया कि जुलाई की शुरुआत तक सभी अपने यहां 70 फीसदी टीकाकरण अभियान को पूरा करे लें, नहीं तो कोरोना महामारी खौफनाक रूप धारण कर लेगी।
विस्तार
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। यूरोप और अमेरिका में यह कहर बनकर टूट रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओके चीफ टेड्रस अधानोम घेब्रेयेसस ने दुनिया में टीकाकरण की रफ्तार कम होने पर चिंता जताते हुए इसे बढ़ाने की अपील की है। महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने कहा कि 194 में से 92 देशों ने अपनी कुल आबादी के 60 फीसदी ही टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त किया है। 40 फीसदी टीकाकरण अब भी बाकी है। उन्होंने सभी देशों से नए साल पर यह संकल्प लेने का आग्रह किया कि जुलाई की शुरुआत तक सभी अपने यहां 70 फीसदी टीकाकरण अभियान को पूरा करे लें, नहीं तो कोरोना महामारी खौफनाक रूप धारण कर लेगी।